दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi का अमेरिका में बॉलीवुड गानों से हुआ भव्य स्वागत, 'छैंया छैंया...' और 'जश्न ए बहारा' ने बांधा समा - मोदी का छैयां छैयां सॉन्ग के साथ स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिका दौरे के दूसरे दिन व्हाइट हाउस में प्रेसिडेंट जो बाइडेन से मुलाकात करने के के लिए पहुंचे जहां उनका स्वागत बहुत ही निराले अंदाज में हुआ. व्हाइट हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी के वेलकम पर बॉलीवुड के हिट सॉन्ग 'छैंया छैंया.. ने महफिल लूट ली. इस दौरान वहां मौजूद भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक खूब एन्जॉय करते नजर आए.

PM Modi in whashington DC
PM Modi का अमेरिका में बॉलीवुड गानों से हुआ भव्य स्वागत

By

Published : Jun 22, 2023, 8:54 PM IST

Updated : Jun 22, 2023, 9:05 PM IST

वॉशिंगटन डीसी: पीएम नरेंद्र मोदी फिलहाल अमेरिका के दौरे पर है आज दूसरे दिन उनका व्हाईट हाउस में जबरदस्त अंदाज में स्वागत किया गया. दरअसल मोदी जी के स्वागत के लिए व्हाईट हाउस में 'छैंया छैंया...' सॉन्ग बजाया गया. जिससे वहां एकदम इंडियन वाइब्स आ रही थी. जिसे वहां लगी लोगों की भीड़ ने भी काफी इंजॉय किया.

प्रधानमंत्री अपने अमेरिका दौरे के पहले दिन यूएस की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के साथ एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वहीं अब वे दूसरे दिन प्रेसिडेंट जो बाइडेन से मुलाकात करने पहुंचे हैं. दोनों व्हाईट हाउस द्वीपक्षीय बातचीत करेंगे. बातचीत शुरु होने से पहले व्हाइट हाउस पहुंचने पर पीएम मोदी का पेन मसाला के फेमस सॉन्ग 'छैंया छैंया...' और 'जश्न ए बहारा' के साथ जोरदार स्वागत किया गया. जिसे वहां मोदी को देखने इकट्ठे हुए लोग भी खूब इंजॉय कर रहे थे. व्हाइट हाउस की बालकनी में भारतीय स्टूडेट्स ने वायलीन की धून बजाकर पीएम का वेलकम किया.

व्हाईट हाउस पहुंचने पर पीएम मोदी का जो बाइडेन ने वाइफ जिल बाइडेन के साथ भव्य स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने अपने इस भव्य स्वागत पर अमेरिकी प्रेसिडेंट और वहां के देशवासियों का आभार जताया है. पीएम के साथ जयशंकर जो कि विदेश मंत्री हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद हैं. व्हाईट हाउस में नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन की उपस्थिति में इंडिया और अमेरिका का नेशनल एंथम प्ले किया गया.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 22, 2023, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details