वॉशिंगटन डीसी: पीएम नरेंद्र मोदी फिलहाल अमेरिका के दौरे पर है आज दूसरे दिन उनका व्हाईट हाउस में जबरदस्त अंदाज में स्वागत किया गया. दरअसल मोदी जी के स्वागत के लिए व्हाईट हाउस में 'छैंया छैंया...' सॉन्ग बजाया गया. जिससे वहां एकदम इंडियन वाइब्स आ रही थी. जिसे वहां लगी लोगों की भीड़ ने भी काफी इंजॉय किया.
प्रधानमंत्री अपने अमेरिका दौरे के पहले दिन यूएस की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के साथ एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वहीं अब वे दूसरे दिन प्रेसिडेंट जो बाइडेन से मुलाकात करने पहुंचे हैं. दोनों व्हाईट हाउस द्वीपक्षीय बातचीत करेंगे. बातचीत शुरु होने से पहले व्हाइट हाउस पहुंचने पर पीएम मोदी का पेन मसाला के फेमस सॉन्ग 'छैंया छैंया...' और 'जश्न ए बहारा' के साथ जोरदार स्वागत किया गया. जिसे वहां मोदी को देखने इकट्ठे हुए लोग भी खूब इंजॉय कर रहे थे. व्हाइट हाउस की बालकनी में भारतीय स्टूडेट्स ने वायलीन की धून बजाकर पीएम का वेलकम किया.