दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में हुआ लाइव प्रसारित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात की 100वीं कड़ी का लाइव प्रसारण रविवार को किया गया. मन की बात का 100वां एपिसोड संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भी स्थानीय समय के अनुसार शनिवार देर रात किया गया.

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Apr 30, 2023, 5:05 PM IST

न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की 100वीं कड़ी का सजीव प्रसारण यहां स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में स्थानीय समयानुसार शनिवार देर रात किया गया. संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि व राजदूत रुचिरा कम्बोज ने ट्वीट किया कि 'अभी शुरू हुआ. मन की बात न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के ट्रस्टशिप काउंसिल में प्रसारित हो रहा.'

मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का प्रसारण न्यूयॉर्क के स्थानीय समयानुसार शनिवार रात डेढ़ बजे शुरू हुआ. प्रसारण से पहले शनिवार को संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने ट्वीट किया कि 'ऐतिहासिक क्षण के लिए तैयार हो जाइए. प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के ट्रस्टीशिप काउंसिल चैंबर में 30 अप्रैल को सीधा प्रसारण किया जाएगा.'

भारतीय मिशन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व घटना होगी. भारत के स्थायी मिशन ने कहा कि मन की बात एक मासिक राष्ट्रीय परंपरा बन गया है, जो लाखों लोगों को भारत की विकास यात्रा में भाग लेने के लिए प्रेरित करता है. ब्रिटेन, चीन, दक्षिण अफ्रीका, चिली, मोरक्को, मेक्सिको, कांगो, इराक और इंडोनेशिया सहित विभिन्न देशों में स्थित भारतीय मिशन ने भी 'मन की बात' की 100वीं कड़ी सुनने के लिए विशेष व्यवस्था की.

गुयाना, पनामा, कोलंबिया और डोमिनिक गणराज्य की आधिकारिक यात्रा पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर भी भारतीय समुदाय समुदाय द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल हुए. लंदन में, मन की बात का लाइव प्रसारण की व्यवस्था भारतीय उच्चायोग ने की. केंद्रीय विज्ञान राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जो ब्रिटेन की यात्रा पर हैं, भारतीय समुदाय और उच्चायोग के अन्य अधिकारियों के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

चीन स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया कि मन की बात श्रृंखला के लिए यह नया मील का पत्थर है. बीजिंग में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोग प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का लाइव प्रसारण सुनने के लिए हमसे से जुड़े. रूस में मन की बात की 100वीं कड़ी को मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास में सुना गया, जिसमें छात्रों सहित भारतीय समुदाय के उत्साहित लोगों ने हिस्सा लिया.

पढ़ें:'Mann Ki Baat' impact: 'मन की बात' कार्यक्रम से लोगों के व्यवहार में हुआ बदलाव

बांग्लादेश स्थित भारतीय उच्चायोग ने ढाका में मन की बात के प्रसारण की विशेष व्यवस्था की, जिसमें भारतीय छात्रों और समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया. मन की बात कार्यक्रम तीन अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था और यह हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details