चमोली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके परिवार का चारों धामों से बेहद लगाव है. आध्यात्मिक यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार बदरीनाथ और केदारनाथ धाम आ चुके हैं. हाल ही में जब प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ पहुंचे थे तो उनके भाई पंकज मोदी भी वहां पहुंचे हुए थे, लेकिन खास बात ये थी कि पंकज मोदी ने प्रधानमंत्री के भाई के नाते नहीं, बल्कि एक आम भक्त की तरह केदारनाथ धाम में दर्शन किए थे. वहीं, कपाट बंद होने से पहले आज पंकज मोदी बदरीनाथ धाम पहुंचे और बाबा बदरी की पूजा अर्चना की.
पंकज मोदी बीते कई दिनों से उत्तराखंड में ही रुके हुए हैं. बताया जा रहा है कि वो यहां पर किसी विशेष पूजा व अनुष्ठान के लिए रुके हुए हैं. इसी कड़ी में आज पंकज मोदी ने भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए और यहां भी आम भक्तों की भीड़ के साथ ही दर्शन किए.