नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पिछले महीने ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) और श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) को पत्र लिखकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) मनाने में सहयोग के लिए धन्यवाद किया.
राजपक्षे को लिखे पत्र में मोदी ने श्रीलंका में प्रत्येक वर्ष योग दिवस समारोहों के सलतापूर्वक आयोजन के लिए आभार जताया.
श्रीलंका स्थित भारतीय मिशन की ओर से किए गए एक ट्वीट के मुताबिक गत 25 मई को लिखे गए इस पत्र में प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वर्ष योग दिवस की मुख्य विषयवस्तु 'तंदुरुस्ती के लिए योग' है जो दुनिया भर के लोगों के उत्तम स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के प्रति चिंता को दर्शाता है.
पढ़ें-International Yoga Day : 7वां समारोह कल, पीएम मोदी करेंगे संबोधित