नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda Birthday) को गुरुवार को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और कहा कि वह पार्टी को प्रेरणादायक नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर के जरिए नड्डा को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की.
मोदी ने ट्वीट किया, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. वह पार्टी को प्रेरणादायक नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं और हमारे संगठन को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'उनके (नड्डा) पास समृद्ध प्रशासनिक और विधायी अनुभव है, जिसे लेकर उनकी व्यापक स्तर पर प्रशंसा की जाती है. उन्हें लंबी उम्र मिले.'
गौरतलब है कि नड्डा ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य तौर पर राजनीति में कदम रखा था और इसके बाद वह भारतीय जनता युवा मोर्चा में शामिल हुए.