दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने बंगाली नव वर्ष 'पोइला बोइशाख' की दीं शुभकामनाएं - Bengali New Year

बंगाली नव वर्ष 'पोइला बोइशाख' आज शुरू हो रहा है. इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बंगाली समुदाय को बांग्ला नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और उनके उत्तम स्वस्थ व सुख-समद्धि की कामना की.

पीएम मोदी
पीएम मोदी

By

Published : Apr 15, 2021, 8:41 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश और दुनिया भर में फैले बंगाली समुदाय को बंगाली नव वर्ष 'पोइला बोइशाख' की शुभकामनाएं दीं और इस अवसर पर उनके उत्तम स्वस्थ व सुख-समद्धि की कामना की.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'बंगाल के लोगों का प्यार और उत्साह मन को छू जाता है. भारत और दुनिया भर में फैले बंगाली समुदाय के सभी लोगों को पोइला बोइशाख पर बधाई! नया वर्ष आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वस्थ लेकर आए.'

बैशाख महीने का पहला दिन बंगाली समुदाय के लिए खास स्थान रखता है. इस दिन को बंगाली समुदाय के लोग 'पोइला बोइसाख' यानी नव वर्ष के रूप में धूमधाम से मनाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details