दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केदारनाथ में पीएम मोदी ने किया शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण, जानें इस मूर्ति की विशेषताएं - pm modi will unveil the statue of shankaracharya

पीएम नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य (Adi Guru Shankaracharya) की प्रतिमा का अनावरण किया. ये प्रतिमा काफी विशेषताओं से भरी हैं. जानते हैं इसकी खासियत.

पीएम मोदी ने किया शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण
पीएम मोदी ने किया शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण

By

Published : Nov 5, 2021, 7:31 AM IST

Updated : Nov 5, 2021, 12:21 PM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह केदारनाथ पहुंचकर सबसे पहले बाबा केदार की पूजा की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने आदि गुरु शंकराचार्य (Adi Guru Shankaracharya) की प्रतिमा का अनावरण भी किया. इसके बाद पीएम मोदी केदार घाटी में पुनर्निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

बता दें, 2013 में उत्तराखंड में आई बाढ़ में, केदारनाथ मंदिर के बगल में बनी आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि (अंतिम विश्राम स्थल) बह गई थी. पुनर्निर्माण परियोजना के तहत केदारनाथ मंदिर के ठीक पीछे शंकराचार्य की नई प्रतिमा स्थापित की गई है. आदि शंकराचार्य ने सनातन धर्म के प्रसिद्ध चारों धाम और मठों की स्थापना की थी. उन्होंने सनातन धर्म के वैभव को बचाने के लिए और सम्पूर्ण भारत को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. उन्हीं की प्रतिमा का आज पीएम मोदी अनावरण करेंगे. चलिए यहां जानते हैं आदि शंकराचार्य की इस खास मूर्ति की क्या विशेषताएं हैं.

पीएम मोदी ने किया शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण-देखें वीडियो

पीएम मोदी ने किया शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण

कर्नाटक स्थित मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने आदि शंकराचार्य की मूर्ति को बनाया

कर्नाटक के मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज मूर्ति बनाते हुए..(देखें वीडियो)

आदि शंकराचार्य की प्रतिमा की विशेषताएं

1: आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के निर्माण के लिए कई मूर्तिकारों ने काफी संख्या में मॉडल दिए थे. ऐसे करीब 18 मॉडल में से एक मॉडल का चयन किया गया.

2: प्रधानमंत्री की सहमति के बाद मॉडल का चयन किया गया.

3: कर्नाटक के मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने इस मूर्ति को बनाया है. उनकी पांच पीढ़ियां इस कार्य में जुटी हैं. अरुण खुद एमबीए हैं, लेकिन वह मूर्तियां बनाते हैं.

4: 9 लोगों की टीम ने आदि शंकराचार्य की प्रतिमा पर काम किया और सितंबर 2020 में मूर्ति बनाने का काम शुरू किया था.

5: तकरीबन एक साल तक प्रतिमा पर काम किया गया और इस साल सितंबर महीने में मूर्ति को मैसूर से चिनूक हेलीकॉप्टर के द्वारा उत्तराखंड ले जाया गया और यहां कृष्ण शिला (ब्लैक स्टोन) से मूर्ति को बनाया गया.

6: शंकराचार्य की प्रतिमा के निर्माण के लिए लगभग 130 टन की एक ही शिला का चयन किया गया था.

7: शिला को तराशा और कांटा-छांटा गया तो प्रतिमा का वजन तकरीबन 35 टन ही रह गया.

8: आदि शंकराचार्य की प्रतिमा की ऊंचाई लगभग 12 फीट है. प्रतिमा निर्माण के दौरान शिला पर नारियल पानी का खूब इस्तेमाल किया गया जिससे प्रतिमा की सतह चमकदार हो और आदि शंकराचार्य के 'तेज' का प्रतिनिधित्व भी करे.

पढ़ें:PM Modi Kedarnath Visit: केदारनाथ में पीएम मोदी, करेंगे आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण

9: ब्लैक स्टोन पर आग, पानी, बारिश, हवा के थपेड़ों का असर नहीं होगा यानी किसी भी मौसम की मार सहने के योग्य शिला का चयन आदि शंकरचार्या की प्रतिमा के लिए किया गया था.

Last Updated : Nov 5, 2021, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details