दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी रविवार को गोवा पहुंचेंगे, मुक्ति दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत - Operation Vijay

गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन विजय' (Operation Vijay) के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेंगे. इसके अलावा वह पुनर्निर्मित अगौड़ा जेल संग्रहालय, गोवा मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी खंड और न्यू साउथ गोवा जिला अस्पताल सहित कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

modi
modi

By

Published : Dec 17, 2021, 9:42 PM IST

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 दिसंबर को गोवा (Modi will reach Goa on Sunday) का दौरा करेंगे, जहां वह गोवा मुक्ति दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में शुक्रवार को कहा गया कि मोदी श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में मुक्ति दिवस समारोहों में भाग लेंगे.

गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन विजय' (Operation Vijay) के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेंगे. इसके अलावा वह पुनर्निर्मित अगौड़ा जेल संग्रहालय, गोवा मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी खंड और न्यू साउथ गोवा जिला अस्पताल सहित कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

पढ़ेंःलखनऊ में बोले शाह- भाजपा-निषाद पार्टी के गठबंधन की होगी जीत, 300 से ज्यादा सीटें आएंगी


पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोपा विमानतल पर विमानन कौशल विकास केंद्र और मडगांव के डेबोलिम-नावेलिम में एक गैस सब-स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे. मोदी विधि शिक्षा और शोध संबंधी इंडिया इंटरनेशनल विश्वविद्यालय की आधारशिला भी रखेंगे. ज्ञात हो कि गोवा में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. 'गोवा मुक्ति दिवस' भारतीय सेना द्वारा पुर्तग़ालियों के अधिकार से गोवा को मुक्त कराने के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details