दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जल्द उत्तराखंड का दौरे करेंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी, इन आश्रमों में लगाएंगे ध्यान - haidakhan ashram

पीएम मोदी (PM Modi Uttarakhand visit) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी जल्द ही उत्तराखंड दौरे पर आ सकते हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी लोहाघाट स्थित अद्वैत मायावती आश्रम (PM Modi will visit Advait Mayawati Ashram) का दौरा करेंगे. साथ ही राहुल गांधी भी नैनीताल के हैड़ाखान आश्रम (Rahul Gandhi visit Haidakhan Ashram) पहुंचेंगे. दोनों ही नेता इन आश्रमों में ध्यान लगाएंगे, हालांकि अभी तक दोनों के ही आने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.

Etv Bharat
जल्द उत्तराखंड का दौरे करेंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी

By

Published : Jan 5, 2023, 7:56 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी उत्तराखंड के कुमाऊं में आकर अध्यात्म में लीन होंगे. दोनों ही नेता पुराने आश्रमों में ध्यान लगाएंगे. इसके लिए उत्तराखंड के कुमाऊं के दो बेहद शांत और चमत्कारी आश्रमों को चुना गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंपावत के लोहाघाट स्थित अद्वैत मायावती आश्रम (Advaita Mayawati Ashram of Lohaghat) पहुंचेंगे. वहीं, राहुल गांधी हल्द्वानी के हैड़ाखान आश्रम (Rahul Gandhi visit Haidakhan Ashram) में ध्यान लगाएंगे. दोनों ही नेताओं ने कुमाऊं आने पर सहमति दी है.

उत्तराखंड के कण-कण में वैसे तो भगवान विराजते हैं. यहां की खूबसूरत वादियां और शांत वातावरण हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है. गढ़वाल और कुमाऊं में कई ऐसे स्थान हैं, जिनके बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते हैं. उत्तराखंड आने वाले लोग अमूमन चारधाम, हरिद्वार या फिर पर्यटन के लिए उन क्षेत्रों में जाते हैं. जहां के नजारे किसी का भी मन मोह लेते हैं. इन्हीं कंदराओं में कई ऐसे भी स्थान भी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. अब धीरे-धीरे इन जगहों को प्रसिद्धि मिलने लगी है.

पढे़ं- PM की कुंडली में है ये खास योग, इसलिए इस महीने करते हैं शिव और शक्ति की आराधना

पीएम मोदी को भाया अद्वैत मायावती आश्रम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है. पीएम मोदी कुमाऊं स्थित अद्वैत मायावती आश्रम जाएंगे. दरअसल, अपनी विधानसभा क्षेत्र में रात्रि विश्राम के दौरान बीते दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मायावती आश्रम में रुके थे. यह आश्रम बेहद ऐतिहासिक है. बताया जाता है कि आज से 123 साल पहले इस आश्रम को बनाया गया था. ये आश्रम चंपावत जिले में बेहद खूबसूरत वादियों के बीच बनाया गया है. 1901 में इस आश्रम में स्वामी विवेकानंद ने भी लंबे समय तक प्रवास किया.

इस आश्रम में ध्यान करने वाले लोगों का कहना है कि यहां एक अद्भुत सी ऊर्जा है. इस आश्रम की खासियत का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि 1901 में 173 किलोमीटर पैदल चलकर स्वामी विवेकानंद अपने अनुयायियों के साथ इस आश्रम में पहुंचे थे. उन्होंने लंबे समय तक यहां प्रवास किया. जिसके बाद से ही ये आश्रम चर्चाओं में आ गया. इस आश्रम से जुड़े लोग विश्व के कोने कोने में स्वास्थ्य, शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करते हैं. विदेशियों का इस आश्रम में साल भर आना जाना लगा रहता है.

पढे़ं-केदारनाथ का छठवां दौरा, माणा से 'ड्रैगन' को कड़ा संदेश!

सीएम धामी ने पीएम मोदी को दिया न्यौता:मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जब हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मिले तो उन्होंने इस आश्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की. जिसके बाद सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने व्यस्त कार्यक्रम से कुछ समय निकालकर इस आश्रम में आने का न्यौता दिया. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इसने को न केवल स्वीकारा बल्कि जल्द ही इस आश्रम में आकर प्रवास करने की भी इच्छा जाहिर की. बताया जा रहा है कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आश्रम में पहुंचकर कुछ समय बिताएंगे. हालांकि अभी तक जिला प्रशासन के पास इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.

पढे़ं-जमरानी बांध परियोजना: प्रसिद्ध हैड़ाखान मंदिर का अस्तित्व खतरे में, विस्थापन का काम शुरू

पीएम के दौरे से पर्यटन को मिलेगा फायदा: खास बात यह है कि उत्तराखंड सरकार इस आश्रम में मानसखंड कॉरिडोर बनवा रही है. इसके साथ ही कैलाश मानसरोवर आने वाले भक्त भी इस आश्रम का दीदार कर सकेंगे. साथ ही यहां पहुंचने वाले आश्रम में रुककर स्वामी विवेकानंद और आश्रम के बारे में भी विस्तार से जानकारी ले सकेंगे. इसकी व्यवस्था भी राज्य सरकार द्वारा की जा रही है. साथ ही पीएम मोदी के दौरे से बाद इस आश्रम को विश्वपटल पर एक नई पहचान मिलेगी. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि इस क्षेत्र में पर्यटन और पर्यटकों की आमद बढ़ जाएगी.

हैड़ाखान आश्रम पहुंचेंगे राहुल गांधी:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी भी भारत जोड़ो यात्रा के बीच हल्द्वानी के हैड़ाखान आश्रम में पहुंचकर ध्यान लगाएंगे. बीते दिनों भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इस आश्रम से जुड़े पदाधिकारी विजय गुप्ता राहुल गांधी से मिले. उन्होंने आश्रम की एक पुस्तक राहुल गांधी को भेंट की थी. जिसके बाद राहुल गांधी ने विजय गुप्ता के साथ लंबी बातचीत की. इस बातचीत में राहुल गांधी ने आश्रम के बारे में जानकारी ली. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कुछ समय निकालकर इस आश्रम में आने का मन बनाया है.

पढे़ं-अटूट आस्था पड़ रही हाड़ कंपा देने वाली ठंड पर भारी, कभी देखी हैं ऐसी तस्वीरें

हैड़ाखान आश्रम उत्तराखंड (Haidakhan Uttarakhand) के नैनीताल जिले में स्थित है. हैड़ाखान मंदिर में योग, साधना और चमत्कारों की अनुभूति करने के लिए सालभर यहां श्रद्धालु पहुंचते हैं. बाबा हैड़ाखान की महिमा अद्भुत है. लोक कल्याण के लिए उनके चमत्कारों और योग साधना से प्रभावित उनके भक्त देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं. बाबा से जुड़ी आस्था का ही प्रभाव है कि बड़ी संख्या में विदेशों से युवक-युवतियां बाबा के धाम में अपने नए जीवन की शुरुआत करने पहुंचते हैं. हैड़ाखान आश्रम में प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जॉन्स, पायलट परिवार के साथ-साथ कई बड़ी हस्तियां जुड़ी हुई हैं.

पढे़ं-देखी है कभी ऐसी आस्था! केदारनाथ में बर्फ के बीच साधु कर रहे तपस्या

कुमाऊं में हैं ध्यान के कई रमणीक केंद्र: उत्तराखंड के कुमाऊं में कई ऐसे आश्रम हैं, जहां लोग मन की शांति के लिए हमेशा से पहुंचते रहे हैं. फिर वो नीम करौली का कैंचीधाम हो या फिर अल्मोड़ा का योगदा आश्रम, इन सभी आश्रमों में देश विदेशों से भक्त पहुंचते हैं. योगदा आश्रम में फिल्म स्टार रजनीकांत भी कई बार आकर ध्यान लगा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details