दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता को श्रद्वांजलि देंगे पीएम, गुजरात के ग्रामीणों से करेंगे संवाद - महात्मा गांधी की जयंती

महात्मा गांधी की जयंती पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट जाकर राष्ट्रपिता को श्रद्वा सुमन अर्पित करेंगे. इसके अलावा पीएम वीडियो कांफ्रेंस से गुजरात में जल जीवन मिशन के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे.

पीएम मोदी
पीएम मोदी

By

Published : Oct 1, 2021, 10:50 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 6:16 AM IST

नई दिल्ली/ अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर राजघाट जाकर राष्ट्रपिता को श्रद्वा सुमन अर्पित करेंगे. इसके अलावा पीएम वीडियो कांफ्रेंस के जरिए गुजरात में जल जीवन मिशन के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे.

यह जानकारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई. केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन का उद्देश्य 2024 तक ग्रामीण भारत के सभी घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है. मोदी दिन में करीब 11 बजे बनासकांठा जिले के पालनपुर तालुका के पिंपली गांव के लाभार्थियों से बात करेंगे. प्रधानमंत्री कुछ अन्य राज्यों के लाभार्थियों के साथ भी बातचीत करेंगे.

गांधी जयंती के अवसर पर गुजरात के 14,250 ग्राम पंचायतों में से प्रत्येक में दिन में 10 से 11 बजे के बीच एक 'ग्राम सभा' आयोजित की जाएगी. विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन सभी ग्राम सभाओं में पिंपली के निवासियों के साथ प्रधानमंत्री की बातचीत का सीधा प्रसारण किया जाएगा.

जल जीवन मिशन के तहत गुजरात सरकार ने सितंबर 2022 तक सभी गांवों में नल का पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि अब तक मिशन के तहत कवर किए जाने वाले 92.92 लाख घरों में से 81.41 लाख या 87.6 प्रतिशत को नल के कनेक्शन दिए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें - केंद्रीय कानून मंत्री के डांस के मुरीद हुए पीएम मोदी, ट्वीट कर की प्रशंसा

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 2, 2021, 6:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details