सोनीपत:रविवार 28 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के सोनीपत में मारूति उद्योग समूह के नए प्लांट की आधारशिला (PM Modi to lay foundation stone of Maruti plant) रखेंगे. पीएम मोदी सोनीपत के खरखौदा में इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप में मारुति-सुजुकी के संयंत्र की (maruti suzuki plant kharkhoda) नींव रखेंगे. इससे पहले हरियाणा के गुरुग्राम और मानेसर में भी मारुति का प्लांट है. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस हरियाणा में मारुति के तीसरे प्लांट की आधारशिला रखेंगे. कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित तमाम नेता और सांसद मौजूद (Foundation stone of Maruti Plant) रहेंगे.
पीएम के कार्यक्रम को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह नींव का पत्थर हरियाणा की औद्योगिक प्रगति का नया आयाम साबित होगा. आज हरियाणा देश का एक प्रमुख ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री हब बन चुका है. इस समय भारत में बनने वाली कारों का लगभग 50 प्रतिशत उत्पादन हरियाणा में किया जाता है. मारुति सुजुकी का ऐसा ही एक और संयंत्र यहां लगाने से एक नया औद्योगिक केन्द्र विकसित होगा.
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में मारुति का सबसे बड़ा कार प्लांट 800 एकड़ में और सुजुकी का बाइक प्लांट 100 एकड़ में बनेगा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक कदम होगा क्योंकि इससे हरियाणा के युवाओं को रोजगार मिलेगा साथ ही मारुति के आने से जैसे गुरुग्राम और मानेसर का विकास हुआ. वैसे ही इस प्लांट की बदौलत सोनीपत और खरखौदा का भी विकास होगा.
दुनिया का सबसे बड़ा प्लांट होगा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त के कार्यक्रम के माध्यम से मारुति के दो प्लांटों (इलेक्ट्रिक कार और बाइक) का शिलान्यास करेंगे. मारुति सुजुकी खरखौदा के इस प्लांट में इलेक्ट्रिक कारें (maruti suzuki plant sonipat) बनाएगी. इसके साथ ही सुजुकी कंपनी यहां ई बाइक का उत्पादन करेगी. पीएम मोदी सुजुकी के बाइक प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे. हरियाणा में ये मारुति का तीसरा प्लांट होगा. खरखोदा, हरियाणा स्थित वाहन निर्माण इकाई में प्रति वर्ष 10 लाख यात्री वाहनों के निर्माण की क्षमता होगी, जिससे ये दुनिया में एक ही साइट पर सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माण इकाइयों में से एक बन जाएगी. इस परियोजना का पहला चरण 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ स्थापित किया जाएगा.