उदयपुर.राजस्थान की तीसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात 24 सितंबर को मिलने जा रही है. झीलों की नगरी उदयपुर से जयपुर के बीच चलने वाली ट्रेन 24 सितंबर से शुरू होगी. प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से इस ट्रेन को 24 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी हरी झंडी दिखाकर वर्चुअल इसका शुभारंभ करेंगे. बता दें कि 24 सितंबर को पीएम मोदी 9 वंदे भारत ट्रेन का एक साथ शुभारंभ करेंगे.
उदयपुर से जयपुर के बीच शुरू होगी ट्रेन :प्रदेश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन जयपुर से उदयपुर के बीच चलेगी. जानकारी के अनुसार यह ट्रेन उदयपुर से अजमेर से होते हुए जयपुर जाएगी. वंदे भारत का रूट उदयपुर से चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ होकर जयपुर स्टेशन तक होगा. उदयपुर से यही ट्रेन जयपुर स्टेशन जाएगी और यही जयपुर से वापस उदयपुर आएगी. 24 सितंबर को उदयपुर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा मौजूद रहेंगे. अब तक की जानकारी में सामने आया है कि वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. यह ट्रेन उदयपुर सिटी स्टेशन से सुबह 7:50 बजे रवाना होगी. उसके बाद मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर और किशनगढ़ होते हुए दोपहर 1:50 बजे जयपुर पहुंचेगी. बताया जा रहा है कि शाम को 4 बजे जयपुर से रवाना होकर यही ट्रेन रात 10 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.
समय की होगी बचत :दरअसल उदयपुर-जयपुर के बीच इस ट्रेन के शुरू होने से जहां एक ओर पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा तो वहीं दूसरी ओर समय में भी बचत होगी. इस ट्रेन की स्पीड 120 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है. इसलिए उदयपुर से जयपुर पहुंचने में करीब 6 घंटे का वक्त ही लगेगा. इस ट्रेन में 580 यात्री एक साथ सफर कर सकेंगे. फिलहाल प्रदेश में अजमेर दिल्ली और जोधपुर अहमदाबाद के बीच दो वंदे भारत ट्रेन चल रही है. उदयपुर से जयपुर के बीच चलने वाली इस ट्रेन का किराया तो फिलहाल सामने नहीं आया है, लेकिन एक्सपर्ट के अनुसार 800 से 1800 प्रति व्यक्ति किराया रह सकता है.
11 अगस्त को चेन्नई से पहुंची थी उदयपुर :दरअसल प्रदेश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन 11 अगस्त को चेन्नई से उदयपुर आई थी. 13 अगस्त को इस ट्रेन का जयपुर से उदयपुर के बीच ट्रायल भी किया गया था. उसके बाद से ही यह ट्रेन उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर खड़ी है. जिसे हरी झंडी मिलने का इंतजार था. अब उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से इसके शुभारंभ की जानकारी दी गई है. इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को भी कई लाभ होंगे. इसके लिए रेलवे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक्टिवेट कर इसके रूट की जानकारी भी आम लोगों से मांगी है.
बता दें कि यह राजस्थान की तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी. इससे पहले 12 अप्रैल 2023 को पहली वंदे भारत ट्रेन राजस्थान को मिली थी जो अजमेर और दिल्ली-छावनी के बीच चलती है. 7 जुलाई 2023 को दूसरी ट्रेन शुरू की गई. जो जोधपुर से साबरमती (गुजरात) के बीच चल रही है. अब तीसरी ट्रेन की खुशखबरी राजस्थान को मिली है जिसे 24 सितंबर को शुरू किया जाएगा. असल में उदयपुर टूरिस्ट सिटी है और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए यह ट्रेन काफी सुविधाजनक साबित होगी. टूरिस्ट सीधे इस ट्रेन से जयपुर आ-जा सकेंगे.