दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Patna Ranchi Vande Bharat: वंदे भारत ट्रेन हटिया से पटना के बीच दौड़ने के लिए तैयार, भोपाल से पीएम मोदी दिखाएंगे ऑनलाइन हरी झंडी

पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस 27 जून से चलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल से इस ट्रेन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे.

Patna Ranchi Vande Bharat
PM Modi will flag off Patna Ranchi Vande Bhara

By

Published : Jun 24, 2023, 1:34 PM IST

रांची:सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन से सफर करने का इंतजार कर रहे झारखंड और बिहार के लोगों के लिए सुकून देने वाली खबर आई है. महज छह घंटे में पटना से रांची और रांची से पटना पहुंचने का सपना साकार होने वाला है. 27 जून को यह ट्रेन हटिया से पटना के बीच पूरी तैयारी से दौड़ने के लिए तैयार है. सबसे खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल से वंदे भारत ट्रेन को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर पटना के लिए रवाना करेंगे. रेल मंत्रालय, दानापुर रेल मंडल, रांची रेल मंडल और धनबाद रेलमंडल के अधिकारियों के बीच वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई हाई लेबल मीटिंग के बाद कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. इस मीटिंग में तमाम स्टेशनों के पदाधिकारी भी जुड़े थे.

ये भी पढ़ें:Vande Bharat Express: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का दूसरा ट्रायल रन, 40 मिनट लेट से पहुंची कोडरमा

पहले दिन कौन लोग करेंगे सफर:अब सवाल है कि क्या ट्रेन को हरी झंडी दिखाए जाने के बाद आम लोग टिकट कटाकर इस ट्रेन से सफर करने लगेंगे? इस सवाल का जवाब है-नहीं. रेलवे की तैयारी के मुताबिक उद्घाटन के दिन ट्रेन की सभी 800 सीटें भरी जाएंगी. इसमें स्कूली छात्र, पत्रकार, रेलवे कर्मियों के परिजन, समाज के प्रबुद्धजन और वीआईपी शामिल होंगे. भोपाल से जब पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, उस वक्त हटिया स्टेशन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. सभी लोग वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस अनूठे पल का गवाह बनेंगे. उस दिन ट्रेन को फूलों से सजाया जाएगा. पीएम मोदी जब हरी झंडी दिखाएंगे तो उसके बाद हटिया के कार्यक्रम में मौजूद रेल अधिकारी ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना करेंगे

कहां-कहां होगा वंदे भारत का स्टॉपेज:27 जून को उद्घाटन के दिन वंदे भारत ट्रेन हटिया से खुलेगी. पहला स्टॉपेज रांची में होगा. इस दौरान जितने स्कूली बच्चे या गणमान्य ट्रेन से रांची उतरेंगे उतनी ही संख्या में रिक्त सीटों पर दूसरे स्कूली बच्चे और गणमान्य सवार होंगे. इसके बाद ट्रेन बरकाकाना, चरही, हजारीबाग, बरही, कोडरमा, पहाड़पुर, गया और जहानाबाद में रूकेगी. इस क्रम में भी जितने लोग अलग-अलग स्टॉपेज पर उतरेंगे, उतनी ही संख्या में दूसरे लोग आगे की स्टेशन के लिए सवारी करेंगे. हाईलेबल मीटिंग के अनुसार हटिया से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन का कुल 09 स्टॉपेज होगा. यह ट्रेन महज 6 घंटे में सफर पूरा करेगी.

आपको स्पष्ट कर दें कि उद्घाटन के बाद जब यह ट्रेन रेगुलर रूप चलने लगेगी तो पटना से हटिया के बीच सिर्फ जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग, बरकाकाना, मेसरा, टाटीसिल्वे और रांची तक कुल आठ स्टॉपेज होंगे. अभी तक की तैयारी के मुताबिक जब यह ट्रेन रेगुलर रूप से चलेगी तब पटना से इसके खुलने का समय सुबह 7 बजे रहेगा. जहानाबाद में 7.35 और ट्रेन पहुंचेगी और 7.37 में खुलेगी. गया में 8.25 में पहुंचेगी और 8.35 में रवाना होगी. कोडरमा में 9.35 में पहुंचेगी और 9.37 में रवाना होगी. हजारीबाग में सुबह 10.33 बजे पहुंचेगी और 10.35 बजे खुल जाएगी. बरकाकाना में 11.35 बजे पहुंचेगी और 11.40 में खुलेगी. मेसरा में 12.20 बजे पहुंचेगी और 12.22 बजे रवाना होगी. टीटीसिल्वे में 12.45 बजे खुलकर दोपहर 1 बजे रांची पहुंचेगी और 1.20 बजे हटिया में अंतिम स्टॉपेज होगा. इसके बाद वही ट्रेन 15.55 यानी 3 बजकर 55 मिनट पर हटिया से खुलकर रात 10.10 बजे पटना पहुंचेगी. पटना से हटिया के बीच कुल 385 किमी का सफर 6 घंटा 15 मिनट में पूरा होगा.

उद्घाटन के दिन ट्रेन में क्या-क्या व्यवस्था रहेगी:ईटीवी भारत को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक उद्घाटन के दिन ट्रेन से सफर करने वाले सभी लोगों को स्पेशल टिकट दिया जाएगा. यात्रा शुरू होने से लेकर मंजिल पर पहुंचने तक यात्रियों को आरसीटीसी की तरफ से रिफ्रेशमेंट की विशेष सुविधा मिलेगी. इसके जरिए यह बताने की कोशिश की जाएगी कि जब यह ट्रेन रेगुलर रूप से चलेगी तो यात्रियों को रिफ्रेशमेंट के लिए किसी भी स्टेशन पर उतरने की जरूरत नहीं रहेगी.

पीएम के फ्लैग ऑफ से पहले की तैयारी:ईटीवी भारत ने कुछ दिन पहले ही बता दिया था कि यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन ही चलेगी. मंगलवार का दिन मेंटेनेंस के लिए रिजर्व रखा गया है. यही वजह है कि 27 जून को मंगलवार के दिन इस ट्रेन को हरी झंडी दिखायी जाने वाली है. खास बात है कि ट्रेन के औपचारिक फ्लैग ऑफ से पहले तय सिस्टम के आधार पर एक बार फिर ट्रायल रन किया जाएगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. औपचारिक फ्लैग ऑफ से पहले पीएमओ की हरी झंडी मिलने पर फाइनल ट्रायल रन की तारीख तय होगी.

हर स्टेशन पर होगा वंदे भारत का भव्य स्वागत:ईटीवी भारत को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 27 जून को पीएम मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद वंदे भारत ट्रेन का हर स्टेशन पर भव्य स्वागत होगा. जिस स्टेशन पर गाड़ी नहीं रुकेगी, वहां भी गणमान्य लोग ट्रेन को देखने पहुंचेंगे. इसके अलावा जहां-जहां ट्रेन रुकेगी, वहां-वहां ट्रेन का स्वागत किया जाएगा. उन सभी स्टेशनों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. ज्यादा भीड़ जमा होने पर व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष फोर्स भी तैयार रहेगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 28 जून से पटना से यह ट्रेन पूर्व में प्रस्तावित समय पर हटिया के लिए चल सकती है. हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. ट्रेन के किराए को लेकर भी सहमति बन चुकी है लेकिन इसका खुलासा होना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details