दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी आज गुजरात में आयुष्मान कार्ड वितरित करेंगे - पीएमजेएवाई योजना

पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात में आज एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मा अमृतम के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित करेंगे.

PM Modi will distribute Ayushman cards to the beneficiaries of PMJAY-MA scheme in Gujarat todayEtv Bharat
पीएम मोदी आज गुजरात में आयुष्मान कार्ड वितरित करेंगेEtv Bharat

By

Published : Oct 17, 2022, 7:56 AM IST

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में सोमवार को एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मा अमृतम(पीएमजेएवाई-एमए) के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित करेंगे. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, मोदी गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित किये जा रहे इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शाम चार बजे शामिल होंगे और वह तीन लाभार्थियों से संवाद करेंगे.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उपस्थित रहेंगे. आयुष्मान पीवीसी कार्ड गुजरात में पीएमजेएवाई-एमए योजना के तहत 50 लाख से अधिक लाभार्थियों को बांटे जाएंगे. यह कार्ड पॉलीविनाइल क्लोराइड सामग्री से बना होता है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को स्वास्थ्य देखभाल सुविधा मुहैया करने वाली केंद्र की पीएमजेएवाई योजना को गुजरात की ‘मुख्यमंत्री अमृतम(एमए) और मुख्यमंत्री अमृतम वात्सल्य (एमएवी) स्वास्थ्य योजनाओं से 2019 में जोड़ दिया गया था.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी आज पीएम-किसान योजना के तहत ₹16,000 करोड़ जारी करेंगे

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसके परिणामस्वरूप, राज्य की योजनाओं के सारे लाभार्थी पीएमजेएवाई-एमए कार्ड प्राप्त करने के पात्र हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम से शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details