वाराणसी:पीएम मोदी दो दिन के वाराणसी दौरे पर हैं जहां उन्होंने सोमवार को काशी विश्वनाथ कोरिडोर जनता को समर्पित किया. मंगलवार को भी पीएम मोदी वारणसी में ही रहेंगे, जहां वो भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़ें : Kashi Vishwanath Corridor का उद्घाटन, पीएम मोदी बोले- काशी अविनाशी है
सुशासन पर होगी चर्चा
इस सम्मलेन में पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों के साथ सुशासन पर विस्तार से चर्चा करेंगे. ये कार्यक्रम बरेका प्रशासनिक भवन में सुबह 10 बजे से होगा. करीब 4 घंटे तक चलने वाले इस सम्मेलन में हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. ये सभी अपने-अपने राज्यों में हो रहे विकास कार्यों और योजनाओं का प्रजेंटेशन देंगे. पीएम मोदी यहां सुशासन पर चर्चा करने के साथ-साथ मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों को गुड गवर्नेंस का मंत्र भी देंगे.
पीएम मोदी के अन्य कार्यक्रम
14 दिसंबर को ही सुबह करीब 9.30 बजे पीएम मोदी भाजपा संगठन के काशी वाराणसी महानगर व जिला पदाधिकारियों के साथ औपचारिक बैटक करेंगे. इसके अलावा दोपहर 3 बजे पीएम मोदी स्वर्वेद मंदिर जाएंगे. जहां मंदिर में 98वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पीएम मोदी शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़ें: स्वर्वेद महामंदिर धाम से पीएम मोदी करेंगे विश्व शांति का उद्घोष, जानिए इस मंदिर की खासियत