नई दिल्ली :एनसीसी की रैली में पीएम मोदी ने सिख कैडेट की पगड़ी (PM Modi wears a Sikh cadet's turban) पहनी. पीएम मोदी ने करियप्पा परेड मैदान में शुक्रवार की NCC रैली के लिए राइफल-हरे रंग की पगड़ी (rifle-green turban) पहनी थी, जिस तरह से एनसीसी में सिख कैडेट्स इसे पहनते हैं.
बीते 26 जनवरी को पीएम मोदी ने अपनी पारंपरिक पगड़ी को छोड़कर उत्तराखंड राज्य के फूल ब्रह्मकमल की एक पारंपरिक टोपी पहनी थी और मणिपुर से एक स्टोल पहनी थी. आधिकारिक सूत्रों ने कहा था कि मोदी जब भी केदारनाथ में पूजा करते हैं तो ब्रह्मकमल का इस्तेमाल करते हैं.
दरअसल, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर उन पांच राज्यों में शामिल हैं जहां अगले महीने चुनाव होने हैं. स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में पगड़ी पहनना प्रधानमंत्री की सरताज पसंद का मुख्य आकर्षण रहा है. पिछले साल उन्होंने 72 वें गणतंत्र दिवस पर गुजरात के जामनगर की एक विशेष पगड़ी पहनी थी. पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने लाल पैटर्न के साथ एक भगवा टोपी और एक लंबा पंख चुना था.