ऋषिकेश :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी MI-17 हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश पहुंचे. इसके बाद उन्होंने एम्स ऋषिकेश से देश के 35 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि उत्तराखंड ने उनकी जीवन की धारा को बदलने में भूमिका निभाई है.
पीएम ने कहा, आज से नवरात्र का पावन पर्व भी शुरू हो रहा है. आज प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है. मां शैलपुत्री, हिमालय पुत्री हैं. और आज के दिन मेरा यहां होना, यहां आकर इस मिट्टी को प्रणाम करना, हिमालय की इस धरती को प्रणाम करना, इससे बड़ा जीवन में कौन सा धन्य भाव हो सकता है.
उन्होंने कहा कि इस बार टोक्यो ओलंपिक में देवभूमि ने अपना झंडा गाड़ दिया है. इसके लिए आप सभी अभिनंदन के अधिकारी है. उत्तराखंड की दिव्य धरा ने मुझ जैसे अनेक लोगों की जीवन धारा को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इस भूमि से मेरा नाता मर्म का भी है, कर्म का भी है. सत्व का भी है, तत्व का भी है.