दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी असम में 14,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास करेंगे - PM Modi visit to Assam on 13 April 2023

एम्स गुवाहाटी में करीब 150 बिस्तरों की सुविधा है. जानकारी के मुताबिक 14 अप्रैल को यह काम करना शुरू कर देगा.

Etv Bharat PM Modi visit to Assam
Etv Bharat पीएम मोदी का असम दौरा

By

Published : Apr 13, 2023, 9:56 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को असम का दौरा करेंगे और इस दौरान लगभग 14,300 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी. पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री असम में एम्स गुवाहाटी और तीन अन्य मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे और 'आपके द्वार आयुष्मान' अभियान की शुरुआत करेंगे.

प्रधानमंत्री असम एडवांस्ड हेल्थ केयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट, पलाशबाड़ी और सुआलकुची को जोड़ने वाले ब्रह्मपुत्र नदी पर पुल और शिवसागर के रंग घर के सौंदर्यीकरण की आधारशिला भी रखेंगे. पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री बिहू नृत्य भी देखेंगे जिसमें 10,000 से अधिक कलाकार शामिल होंगे. गुवाहाटी के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में गुवाहाटी उच्च न्यायालय के प्लेटिनम जुबली समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भी प्रधानमंत्री भाग लेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री रेलवे की पांच परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

एम्स-गुवाहाटी में 150 बिस्तरों की सुविधा है

बता दें, एम्स, गुवाहाटी में 150 बिस्तरों की सुविधा है और यह 14 अप्रैल से ही काम करना शुरू कर देगा. एम्स, गुवाहाटी के कार्यकारी निदेशक अशोक पुराणिक ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एम्स, गुवाहाटी में रोगी देखभाल सेवाएं पिछले साल अगस्त से टेलीमेडिसिन के साथ शुरू हुई थीं और स्थानीय लोगों के लिए सीमित बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) सेवा सितंबर में शुरू हुई थी. उन्होंने कहा कि परियोजना स्थल पर 85 प्रतिशत निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका है.

पढ़ें:आधुनिक भारत की आवश्यकताओं को पूरा करेगी नई शिक्षा नीति, शिक्षकों से संवाद में बोले PM मोदी

अशोक पुराणिक ने कहा कि अधिकांश क्लिनिकल विभाग कार्य कर रहे हैं और ओपीडी में प्रति दिन औसतन 150 रोगियों को देखा जा रहा है. एम्स की सेवाओं में डे केयर, फार्मेसी, प्रयोगशाला सुविधाएं और रेडियोलॉजिकल जांच शामिल हैं. अशोक पुराणिक ने कहा, 'हम 14 अप्रैल से 150 बिस्तरों की सुविधा के साथ काम शुरू करने के लिए छोटे-छोटे कदम उठा रहे हैं, लेकिन अगले तीन या चार वर्षों के भीतर, अस्पताल 750 बिस्तरों की क्षमता के साथ पूरी तरह कार्यात्मक हो जाएगा.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details