सूरत: देश की पहली हाई स्पीड बुलेट ट्रेन सूरत से बेलीमोरा तक साल 2026 में चलाने के लक्ष्य है. जिसके तहत सूरत के अंत्रोली रेलवे स्टेशन पर काम जोरों पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रेलवे स्टेशन और बुलेट ट्रेन परियोजना के कामकाज का निरीक्षण करने के लिए 5 जून को सूरत जाएंगे. पीएम मोदी के आने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक तंत्र और पुलिस तंत्र ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट और देश की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना का पहला रेलवे स्टेशन पलसाना तालुका के अंत्रोली में बन रहा है. यह रेलवे स्टेशन हीरे के आकार का होगा. सूरत की पहचान (हीरा) से मिलता-जुलता रेलवे स्टेशन का काम तेजी से चल रहा है. रेल मंत्रालय और जापान का प्रतिनिधिमंडल अक्सर यहां आता रहता है. अब 5 जून को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस स्टेशन के संचालन का निरीक्षण करने जा रहे हैं.
एलएंडटी और स्थानीय अधिकारी अलर्ट पर:पीएम मोदी के दौरे को लेकर रेलवे स्टेशन और बुलेट ट्रेन परियोजना पर काम कर रही लार्सन एंड टर्बो (एलएंडटी) के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों और पुलिस विभाग ने जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री के रूट और सुरक्षा के मुद्दों पर भी पुलिस अधिकारियों से चर्चा की जा रही है. बुधवार को एलएंडटी के अधिकारियों ने पुलिस विभाग का दौरा किया था.
ये भी पढ़ें- |