दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM मोदी के MP दौरे पर मौसम नहीं मेहरबान, अब 1 जुलाई को आएंगे शहडोल, 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की लॉन्चिंग पर बड़ा अपडेट - Patna Ranchi Vande Bharat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शहडोल दौरा रद्द कर दिया गया है. खराब मौसम के चलते पीएम का शहडोल दौरा रद्द किया गया है. इस बात की जानकारी मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज ने दी है. साथ ही रानी कमलापति स्टेशन से लॉच होने वाली 5 Vande Bharat Express गाड़ियों को लेकर बड़ी खबर आ रही है.

5 vande bharat train launching
पीएम मोदी

By

Published : Jun 26, 2023, 5:36 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 10:10 PM IST

भोपाल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कीआदिवासी बहुल इलाके शहडोल में 27 जून को होने वाली सभा अब 1 जुलाई को होगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की जानकारी दी है.खराब मौसम के चलते पीएम मोदी का शहडोल दौरा रद्द किया गया था. हालांकि पीएम का भोपाल कार्यक्रम यथावत ही रहेगा. सीएम ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब शहडोल नहीं जाएंगे, लेकिन अब नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है.

1 जुलाई को शहडोल आएंगे पीएम मोदी: दरअसल, पीएम मोदी के शहडोल दौरे की तैयारियां पूरी कर ली गई थी. बीजेपी चाहती है कि इस प्रोग्राम में देरी ना हो, लिहाजा फिर से पीएमओ को नया प्रोग्राम दिया गया है. वहां से पीएम के दौरे के लिए फिर नई तारीख मिल गई है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि 27 जून को भारी बारिश की संभावना के कारण पीएम मोदी का लालपुर और पकरिया का कार्यक्रम स्थगित किया गया था. अब इस कार्यक्रम का आयोजन 1 जुलाई को दोपहर 3 बजे होगा, जबकि भोपाल का दौरा यथावत रहेगा.

पीएम ने दी भोपाल दौरे की जानकारी: इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मंगलवार को अपने भोपाल दौरे की जानकारी दी है. पीएम ने लिखा कि मैं 27 जून को 2 कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए भोपाल में रहूंगा. सबसे पहले रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम में 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी. ये ट्रेनें मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड में कनेक्टिविटी में सुधार करेगी.

ऐसा रहेगा भोपाल कार्यक्रम: सीएम ने बताया कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिर्फ भोपाल दौरा रहेगा. वे सुबह 9:50 पर भोपाल पहुंचेंगे. इसके बाद 10 से 11 बजे स्टेशन पर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद 11:15 से 12:15 तक मोती लाल स्टेडियम में देश के 10 लाख डिजिटल बूथों पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. जबकि पुराने प्रोग्राम के मुताबिक पीएम मोदी 12:55 पर भोपाल से जबलपुर के लिए डिपार्चर करते, लेकिन अब उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया है.

भोपाल दौरे पर रहेंगे पीएम:बता दें 27 जून को पीएम मोदी मध्यप्रदेश दौरे पर आने वाले हैं. जहां पहले प्रस्तावित दौरे के मुताबिक पीएम मोदी भोपाल पहुंचते. यहां से पीएम मोदी कमलापति रेलवे स्टेशन से पहुंचेंगे. जहां प्लेटफॉर्म नंबर-1 से भोपाल-इंदौर वंदे भारत और प्लेटफार्म नंबर 2 से भोपाल-जबलपुर वंदे भारत को रवाना करेंगे. इसके अलावा रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर देशभर में चल रही वंदे भारत ट्रेनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसका वे अवलोकन करेंगे. इसके अलावा ट्रेन में स्कूली बच्चों को भी भ्रमण कराया जाएगा.

नहीं टलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की लॉन्चिंग:अपने भोपाल दौरे में पीएम मोदी देश के अलग अलग राज्यों में और अलग-अलग रुट्स पर 5 नई Vande Bharat Express ट्रेंनों को लॉन्च करने वाले हैं. इन ट्रेनों में 2 मध्य प्रदेश, 1 कर्नाटक, 1 बिहार और झारखंड और 1 ट्रेन महाराष्ट्र-गोवा के खाते में आई है. 1.) Indore-Bhaopal Vande Bharat. 2.) Rani Kamlapati - Jabalpur Vande Bharat 3.)Patna - Ranchi Vande Bharat 4.) Bengaluru-Hubbali-Dharwad Vande Bharat और 5.) Mumbai-Goa Vande Bharat Express. पीएम के शहड़ोल दौरे को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि कहीं वंदे भारत की लॉन्चिंग ना टल जाए, मगर खुद एमपी के सीएम ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के ट्रेन लॉन्चिंग कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

यहां पढ़ें...

शहडोल में चल रही थी जोरो-शोरों से तैयारी: भोपाल के बाद पीएम मोदी को शहडोल जिले के दौरे पर भी जाना था. जहां वे पकरिया और लालपुर गांव का दौरा करते. शहडोल दौरे पर पीएम को एक विशाल जनसभा को संबोधित करना था. इसी के साथ पीएम जनजातीय समुदाय के साथ चर्चा कर उनके साथ भोजन भी करते. पीएम मोदी के आगमन को लेकर शहडोल और दोनों ही गांव में प्रशासन युद्ध स्तर की तैयारियां कर रहा था, लेकिन खराब मौसम के चलते शहडोल दौरा निरस्त कर दिया गया है. बता दें जल्द ही पीएम के आगमन की नई तारीख का ऐलान किया जाएगा.

Last Updated : Jun 26, 2023, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details