भोपाल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कीआदिवासी बहुल इलाके शहडोल में 27 जून को होने वाली सभा अब 1 जुलाई को होगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की जानकारी दी है.खराब मौसम के चलते पीएम मोदी का शहडोल दौरा रद्द किया गया था. हालांकि पीएम का भोपाल कार्यक्रम यथावत ही रहेगा. सीएम ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब शहडोल नहीं जाएंगे, लेकिन अब नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है.
1 जुलाई को शहडोल आएंगे पीएम मोदी: दरअसल, पीएम मोदी के शहडोल दौरे की तैयारियां पूरी कर ली गई थी. बीजेपी चाहती है कि इस प्रोग्राम में देरी ना हो, लिहाजा फिर से पीएमओ को नया प्रोग्राम दिया गया है. वहां से पीएम के दौरे के लिए फिर नई तारीख मिल गई है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि 27 जून को भारी बारिश की संभावना के कारण पीएम मोदी का लालपुर और पकरिया का कार्यक्रम स्थगित किया गया था. अब इस कार्यक्रम का आयोजन 1 जुलाई को दोपहर 3 बजे होगा, जबकि भोपाल का दौरा यथावत रहेगा.
पीएम ने दी भोपाल दौरे की जानकारी: इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मंगलवार को अपने भोपाल दौरे की जानकारी दी है. पीएम ने लिखा कि मैं 27 जून को 2 कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए भोपाल में रहूंगा. सबसे पहले रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम में 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी. ये ट्रेनें मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड में कनेक्टिविटी में सुधार करेगी.
ऐसा रहेगा भोपाल कार्यक्रम: सीएम ने बताया कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिर्फ भोपाल दौरा रहेगा. वे सुबह 9:50 पर भोपाल पहुंचेंगे. इसके बाद 10 से 11 बजे स्टेशन पर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद 11:15 से 12:15 तक मोती लाल स्टेडियम में देश के 10 लाख डिजिटल बूथों पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. जबकि पुराने प्रोग्राम के मुताबिक पीएम मोदी 12:55 पर भोपाल से जबलपुर के लिए डिपार्चर करते, लेकिन अब उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया है.