बीना (Sagar)।विपक्ष के गठबंधन पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ने ये लोग सनातन को मिटाकर देश को फिर एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं, लेकिन हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है. हमें संगठन की शक्ति से, हमारी एकजुटता से उनके मंसूबों को नाकाम करना है. विपक्षी गठबंधन देश को विभाजित करने मे जुटा है. पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ आज का भारत दुनिया को जोड़ने का सामर्थ्य दिखा रहा है. दुनिया के मंचों पर भारत विश्व मित्र के रूप में सामने आ रहा है वही दूसरी तरफ कुछ ऐसे दल भी है जो देश को समाज को विभाजित करने में जुटे हैं. पीएम मोदी ने आह्वान किया कि देश के कोने-कोने में हर सनातनी को सतर्क रहने की जरूरत है.
विपक्षी गठबंधन की नीति पर उठाए सवाल :पीएम मोदी ने कहा इन्होंने मिलकर एक इंडी अलायन्स बनाया है. इस इंडी अलायन्स को कुछ लोग घमडिया गठबंधन कहते हैं. इसमें नेता नहीं है. नेतृत्व पर भी भ्रम है. इनकी पिछली दिनों जो मुंबई में मीटिंग हुई उसमें ये घमंडिया गठबंधन कैसे काम करेगा, उसकी रणनीति बना ली है. हिडन एजेंडा भी तय कर लिया है. घमंडिया गठबंधन की नीति भारत की संस्कृति पर हमला करने की है. जिस सनातन से प्रेरित होकर देवी अहिल्याबाई होल्कर ने देश के कोने-कोने में सामाजिक कार्य किया. नारी उत्थान का अभियान चलाया. देश की आस्था की रक्षा की, ये घमंडिया गठबंधन उस परंपरा को समाप्त करने का संकल्प लेकर आया है.