भोपाल। चुनावी साल में बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं का एमपी दौरा लगातार जारी है. इसके साथ ही पीएम मोदी भी लगातार मध्य प्रदेश दौरा कर रहे हैं. खबर है कि पीएम मोदी एक बार फिर एमपी आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने 25 सितंबर को राजधानी भोपाल आएंगे. कार्यकर्ता महाकुंभ में पीएम मोदी जहां विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे, तो वहीं 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जीत का संकल्प दिलाएंगे.
अब सनातन बनेगा चुनावी मुद्दा: पिछली बार जब पीएम भोपाल आए थे, तो उन्होंने लाल परेड मैदान से कांग्रेस की गारंटी पर निशाना साधा था. कांग्रेस के घोटाले गिनाए थे. अब पार्टी के कार्यकर्ताओं को इंतजार है, इस बार मोदी उनके लिए जीत का क्या मंत्र देंगे और किस मुद्दे पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाना है. माना जा रहा है इस बार भी मोदी के निशाने पर विपक्ष रहेगा. खासतौर से इंडिया गठबंधन को लेकर प्रधानमंत्री यहां पर क्या कहेंगे उसे लेकर कार्यकर्ताओं को इंतजार है. हालांकि माना जा रहा है कि इस बार भी सनातन मुद्दे पर फिर मोदी बोलेंगे.
बरसात को देखते हुए भारी इंतजाम:राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में कई एकड़ में बड़े-बड़े डोम लगाए गए हैं. सभा स्थल में बड़े-बड़े 7 डोम लगाए गए हैं. जो की वॉटर प्रूफ है. साथ ही बैठने के लिए कुर्सी तो है, लेकिन जमीन पर प्लाई की फ्लोरिंग की जा रही है. इस बार बड़े पंखे भी डोम पर लगाए गए हैं, जो की आकर्षण का केंद्र हैं. ये वे पंखे हैं, जो बड़े स्टेशन पर दिखाई देते हैं.