विरोधियों पर बरसे PM मोदी, कहा- मेरी कब्र खोदने में देश ही नहीं विदेश से भी लोग शामिल - एमपी दौरे पर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं. जहां भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा.
पीएम मोदी
By
Published : Apr 1, 2023, 4:56 PM IST
|
Updated : Apr 1, 2023, 7:44 PM IST
विरोधियों पर बरसे पीएम
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचकर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. जिसके बाद एमपी को पहली वंदे भारत ट्रेन मिल गई है. इस दौरान पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि एक शख्स की छवि सुधारने के लिए मेरे खिलाफ कैंपेन छेड़ रखा है. ये लोग मेरी कब्र खोदना चाहते हैं, क्योंकि इनसे देश में जो विकास कार्य हो रहे हैं, वो बर्दाश्त नहीं हो रहा है.
विदेश में मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश:पीएम मोदी ने कहा कि अपनी अक्षमता को छुपाने के लिए मेरे खिलाफ तरह-तरह के प्रपंच रचा जा रहा है और प्रोपेगंडा फैलाया जा रहा है. आज हमारे देश में कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने संकल्प लिया है कि मोदी की छवि को न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी धूमिल करना है. वो मेरी कब्र खोदना चाहते हैं. इसके लिए सारे हथियार इस्तेमाल कर रहे हैं. इन लोगों ने मोदी के खिलाफ सुपारी दी है, जिसमें न सिर्फ भारत बल्कि विदेशी भी शामिल हो गए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि विदेश में बैठकर लोग मेरी इमेज को तार-तार करने पर कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
देश की जनता मेरा सुरक्षा कवच: पीएम मोदी ने कहा कि मगर इस देश का आम नागरिक मेरा सुरक्षा कवच बना है, जिसमें दलित और सभी धर्म के लोग शामिल हैं. मेरी विरोधी बौखलाहट में हैं और लगातार मेरे खिलाफ एजेंडा छेड़ रखा है. इनका मकसद मेरी कब्र खोदना है. मेरा मकसद राष्ट्र निर्माण करना है. मेरे मकसद से मुझे ये लोग भटका नहीं सकते हैं. मैं देश को विकसित बनाने के अपने प्रण पर बना हुआ हूं और इस दिशा में लगातार दिन-रात काम कर रहा हूं. पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों के पास कोई काम नहीं है.
विदेशी साजिश से क्या है पीएम मोदी का कनेक्शन:हाल ही में राहुल गांधी को संसद से अयोग्य करार देने पर जर्मनी से बयान आए थे. अपने बयानों के लिए मशहूर कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने डॉयचे वेले को कोट करते हुए इसी हफ्ते गुरुवार को जर्मनी के विदेश मंत्रालय और डॉयचे वेले के मुख्य अंतर्राष्ट्रीय संपादक रिचर्ड वॉकर का धन्यवाद दिया था जिसमें कहा गया था कि भारत में लोकतंत्र के साथ समझौता हो रहा है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का उत्पीड़न. दिग्विजय सिंह के इसे लेकर ट्वीटर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था जिसके बाद सियासत गर्मा गई थी. इसी मसले पर देश के केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजिजू ने भी अपना बयान जारी किया था और इसे देश के अंदरुनी मामलों में दखल बताते हुए विदेशी ताकतों को इंविटेशन देने के लिए राहुल गांधी पर तंज कसा था.