भोपाल।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 5 वंदे भारत ट्रेनों को रवाना करेंगे. यह पहला मौका होगा जब एक ही स्टेशन से 5 वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें से दो ट्रेन को पीएम स्टेशन पर मौजूद रहकर रवाना करेंगे, जबकि बाकी अन्य ट्रेनों को वर्चुअली झंडी दिखाएंगे. पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भोपाल रेल मंडल प्रबंधन ने इसके प्लेटफार्म नंबर 1 और प्लेटफार्म नंबर 2 को रविवार से बंद कर दिया.
इन 5 Vande Bharat Express ट्रेनों को पीएम करेंगे रवाना :
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 वंदे भारत ट्रेनों को रवाना करेंगे. इनमें से दो वंदे भारत ट्रेन मध्यप्रदेश में चलेंगी.
- भोपाल से इंदौर के बीच और जबलपुर से भोपाल के बीच वंदे भारत ट्रेन चलेगी, जिसे पीएम 27 जून को रवाना करेंगे
- पीएम मोदी ने इसके पहले 1 अप्रैल को भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा चुके हैं.
- इन दो नई ट्रेन के बाद मध्यप्रदेश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 3 हो जाएगी.
- पीएम मोदी पटना और रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन को भी डिजिटली हरी झंडी दिखाएंगे.
- मडगांव-मुंबई सीएसटी और धारवाड़-केएसआर बेंगलुरू के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम दिखाएंगे हरी झंडी.
- इन पांच नई वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने के बाद देश में वंदे भारत एक्सप्रेस की संख्या 23 हो जाएगी.
- गोवा, झारखंड और बिहार में अभी एक भी वंदे भारत ट्रेन का संचालन नहीं हो रहा था.