दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: पीएम मोदी ने विंध्य को दी बड़ी सौगात, बोले-गांव के विकास की प्राणवायु बनकर उभरीं पंचायतें

PM नरेंद्र मोदी आज सोमवार को मध्य प्रदेश के रीवा जिले के दौरे पर पहुंचे और राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. प्रधानमंत्री विंध्य क्षेत्र को 7853 करोड़ रुपए की 5 समूह जल प्रदाय योजनाओं की सौगात देते हुए जनसमूह को संबोधित किया.

PM Modi attends Panchayati Raj Diwas
विकास की प्राणवायु बनकर उभरीं पंचायतें

By

Published : Apr 24, 2023, 12:51 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 1:33 PM IST

रीवा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पंचायती राज दिवस सम्मेलन में शामिल हुए. इस मौके पर पीएम मोदी ने विंध्य क्षेत्र को 7853 करोड़ रुपए की 5 समूह जल प्रदाय की सौगात दी. जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ''पंचायती राज संस्थाएं लोकतंत्र की भावना को बढ़ावा देने के साथ हमारे नागरिकों के विकास की आकांक्षाओं को पूरा करती हैं. मध्यप्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन से ग्राम पंचायतें स्वच्छ हो रहीं हैं. 'स्वच्छ भारत मिशन' ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की मिसाल बन रहा है.'' इस दौरान उन्होंने पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि ''आजादी के बाद की सरकारों ने भारत की पंचायती राज व्यवस्था को ध्वस्त किया. जो व्यवस्था सैकड़ों वर्ष, हजारों वर्ष पहले से थी, उसी पंचायती राज व्यवस्था पर आजादी के बाद भरोसा ही नहीं किया गया.''

प्रदर्शनी का अवलोकन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रीवा में समारोह में नन्हें कलाकारों द्वारा प्रस्तुत प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का संदेश देती "धरती कहे पुकार" नृत्य नाटिका के कलाकारों का उत्साहवर्धन किया. साथ ही अमृत सरोवर, स्वामित्व योजना, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर समेत कई प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

शूरवीरों की धरती है विंध्य: पीएम मोदी ने सबसे पहले जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ''रीवा की इस ऐतिहासिक धरती से मां विंध्यवासिनी को प्रणाम करता हूँ. ये धरती शूरवीरों की है, देश के लिए मर मिटने वालों की है. मैं अनगिनत बार रीवा आया हूं और हमेशा आपका भरपूर स्नेह मिलता है. मैं आप सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं.'' उन्होंने कहा कि ''आजादी के इस अमृतकाल में हम सभी देशवासियों ने विकसित भारत का सपना देखा है और उसे पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. भारत को विकसित बनाने के लिए भारत के गांवों की सामाजिक व्यवस्था को विकसित करना जरूरी है.''

जनसेवा से राष्ट्र सेवा ही लक्ष्य:पीएम मोदी ने आगे कहा कि''आप सभी को, देश की 2.5 लाख से अधिक पंचायतों को 'राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस' की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आज आपके साथ 30 लाख से अधिक पंचायत प्रतिनिधि भी हमारे साथ वर्चुअली जुड़े हुए हैं. ये निश्चित रूप से भारत के लोकतंत्र की बहुत ही सशक्त तस्वीर है. हम सभी जनता के प्रतिनिधि लोकतंत्र के लिए समर्पित हैं. काम के दायरे भले ही अलग हों, लेकिन लक्ष्य एक ही है जनसेवा से राष्ट्र सेवा. गांव, गरीब का जीवन आसान करने के लिए केन्द्र सरकार की योजनाओं को पंचायतें पूरी निष्ठा से जमीन पर उतार रही हैं.''

8 साल में 30 हजार से ज्यादा पंचायतों का निर्माण: प्रधानमंत्री ने कहा कि ''पहले की सरकार ने 70 से भी कम ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा. ये हमारी सरकार है, जो देश की 2 लाख से भी ज्यादा पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर ले गई है. 2014 से पहले के 10 वर्षों में केंद्र सरकार की मदद से 6,000 के आस पास ही पंचायत भवन बनवाए गए थे. पूरे देश में करीब-करीब 6,000 पंचायत घर ही बने थे. हमारी सरकार 8 वर्ष के अंदर-अंदर ही 30 हजार से ज्यादा नई पंचायतों का निर्माण करवा चुकी है.''

कांग्रेस ने किया था पंचायतों को नजरअंदाज: उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ''पहले की सरकारें गांव के लिए पैसे खर्च करने से बचती थीं, क्योंकि गांव अपने आप में कोई वोट बैंक तो था ही नहीं... इसलिए उन्हें नजरअंदाज किया जाता था. गांव के लोगों को बांटकर कई राजनीतिक दल अपनी दुकान चला रहे थे. देश के गांवों को जब बैंकों की ताकत मिली है, तो खेती-किसानी से लेकर व्यापार कारोबार तक, सब में गांव के लोगों की मदद हो रही है. हमने जनधन योजना चलाकर गांव के 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के बैंक खाते खुलवाए.''

विकास के लिए संकल्पित हैं पीएम: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी आज पंचायती राज दिवस पर रीवा में आयोजित कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे हैं. कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति यह दर्शाती है कि आप गांव और पंचायतों के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश समावेशी विकास की ओर बढ़ रहा है. कांग्रेस सरकार के 29 वर्षों में सिर्फ सवा 3 करोड़ मकान बने थे, लेकिन विगत 8 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में साढ़े 8 करोड़ मकान बन चुके हैं.''

Also Read: संबंधित इन खबरों को भी पढ़ें

किसानों की आय दोगुनी हुई:सीएम शिवराज ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि ''दुनिया देख ले, प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा था, वो मध्यप्रदेश की धरती पर पूरा हुआ है. किसानों की आय दोगुनी हुई है.'' कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ''कांग्रेस के राज में गड्ढों में सड़क थी कि सड़क में गड्ढे पता नहीं चलता था, 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने केन्द्र सरकार से स्वीकृत गरीबों के आवास छीन लिए थे. लेकिन पीएम ने मध्यप्रदेश के विकास को नए आयाम दिये हैं.''

Last Updated : Apr 24, 2023, 1:33 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details