भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को राजधानी भोपाल आ रहे हैं, जहां वे 2 बड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सबसे पहले पीएम कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शिरकत करेंगे, इसके बाद प्रधानमंत्री रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचकर देश की 11वीं और एमपी की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन भोपाल से नई दिल्ली के बीच चलेगी. इस दौरान पीएम मोदी भोपाल में करीब पौने 7 घंटे रहेंगे. पीएम के आगमन को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं. कई मार्गों का रूट भी डायवर्ट किया गया है.
01 अप्रैल 2023, शनिवार का पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- सुबह 8:05- दिल्ली से एयरफोर्स के विमान से रवाना होंगे.
- सुबह 9:25- भोपाल के ओल्ड स्टेट हैंगर पर पहुंचेंगे.
- सुबह 9:30- स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होंगे.
- सुबह 9:50- लाल परेड मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे.
- सुबह 10:00- कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे.
- दोपहर 3:05- कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से कार द्वारा रवाना होंगे.
- दोपहर 3:15- रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन पहुचेंगे. यहां वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे.
- दोपहर 3:35- कार से रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से बीयू परिसर के हेलीपैड के लिए रवाना होंगे.
- दोपहर 3:45- बीयू के हेलीपैड से भोपाल एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे.
- शाम 4:10- भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
PM मोदी का कार्यक्रम:सुबह 9:25 पर एयरपोर्ट पहुंचेगें, यहां से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा सुबह 9:50 पर लाल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे और सुबह 10:00 मिंटो हाल में सेना के कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद हेलीकॉप्टर द्वारा होशंगाबाद रोड स्थित ज्ञान विज्ञान केंद्र पहुंचेंगे और वहां से प्रधानमंत्री का काफिला दोपहर 3:15 पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगा और यहां वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री दोपहर 3:35- कार से रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से बीयू परिसर के हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. दोपहर 3:45- बीयू के हेलीपैड से भोपाल एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे. शाम 4:10 भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.