वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 12,000 करोड़ की योजनाओं की सौगात काशी नगरी को दी. इसके साथ ही लाभार्थियों को पीएम आवास की चाबी सौंपी. वाराणसी पहुंचे नरेंद्र मोदी को यहां जीआई टैग के क्राफ्ट से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही यहां पर प्रधानमंत्री को एक विशेष उपहार भेंट किया गया. बनारस सिल्क तनछुई अंगवस्त्र और सॉफ्ट स्टोन जाली क्राफ्ट के गोवर्धन पर्वत पर गायों का झुंड सीएम योगी द्वारा भेंट किया गया.
जीआई क्राफ्ट को लेकर पीएम मोदी लगातार काम कर रहे हैं. वाराणसी में इस समय केंद्र व राज्य सरकार ने एक नई पहल शुरू की है. वह यह है कि किसी भी बड़ी हस्ती का स्वागत वाराणसी की ही कला के द्वारा किया जा रहा है. जी-20 सम्मेलन में आए हुए मेहमानों का स्वागत गुलाबी मीनाकारी से बने हुए मोर देकर किया गया था. ऐसे ही आज वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया. इस दौरान उन्होंने वाराणसी की कला और जीआई टैग प्राप्त सॉफ्ट स्टोन जाली क्राफ्ट का बना गोवर्धन पर्वत दिया.
पीएम मोदी को दिया गया विशेष उपहारः पद्मश्री सम्मानित जीआई विशेषज्ञ डॉ. रजनीकांत ने बताया कि रामनगर निवासी स्टेट अवॉर्डी स्टोन क्राफ्ट शिल्पी बच्चे लाल मौर्या ने यह क्राफ्ट तैयार किया था. इसमें एक सिंगल स्टोन पर जाली क्राफ्ट की तकनीकी से गोवर्धन पर्वत बनाकर उस पर 11 गाय और बछड़ों का झुंड तैयार किया गया. इसके बाद जंगल के दृश्य भी बहुत बारीकी से दर्शाए गए हैं. यह सिंगल स्टोन अंदर से पूरा खाली कर दिया गया था, जिससे इस जीआई क्राफ्ट का वजन बहुत कम हो गया है. यह पूरी तरह से पारदर्शी भी हो गया है.