वाराणसी :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. यह उनका अपने साढ़े नौ साल के कार्यकाल में काशी का 43वां दौरा होगा. इस दौरान वह काशी और पूर्वांचल के लिए 19 हजार करोड़ से अधिक की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा वह स्वर्वेद मंदिर का शुभारंभ करने के साथ ही काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का उद्घाटन भी करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पीएम की अगवानी करेंगे. पीएम रविवार की दोपहर वाराणसी पहुंचेंगे. वह काशी में लगभग 26 घंटे गुजारेंगे. वहीं पीएम के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. वे ढोल-नगाड़े बजाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं.
काशी तमिल संगमम का करेंगे शुभारंभ :वाराणसी दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी शाम को नमोघाट से काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी यहीं से कन्याकुमारी से बनारस के लिए काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. 17 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण के दौरान तमिलनाडु एवं पुडुचेरी के 1400 गणमान्य वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या की यात्रा करेंगे, साथ ही तमिलनाडु और काशी की कला, संगीत, हथकरघा, हस्तशिल्प, व्यंजन एवं अन्य विशेष उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इसके अलावा काशी और तमिलनाडु की संस्कृतियों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण में साहित्य, प्राचीन ग्रंथ, दर्शन, अध्यात्म, संगीत, नृत्य, नाटक, योग और आयुर्वेद पर व्याख्यान भी होंगे. इसके अलावा इनोवेशन, ट्रेड, नॉलेज एक्सचेंज, एडुटेक एवं नेक्स्ट जेन टेक्नोलॉजी पर सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ एल मुरुगन भी मौजूद रहेंगे.
संगमम के लिए तमिलनाडु से पहुंचा विद्यार्थियों का पहला जत्था :पीएम मोदी आज शाम 5 बजे काशी तमिल संगमम का आगाज करेंगे. हजारों की संख्या में लोग यहां पर मौजूद रहेंगे. संगमम में शामिल होने के लिए तमिलनाडु से विद्यार्थियों का पहला जत्था वाराणसी पहुंच चुका है. रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद वह बाबा विश्वनाथ धाम में आशीर्वाद लेने पहुंचे. उत्तर से दक्षिण के मिलन और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर यह कार्यक्रम बेहद अहम माना जा रहा है. तमाम विपक्षी दलों की नजरें भी संगमम पर हैं. माना जा रहा है कि संगमम के जरिए प्रधानमंत्री दक्षिण की राजनीति को साधेंगे. संगमम में 52 स्टालों के जरिए उत्तर और दक्षिण के संस्कृति, परंपरा, खानपान व वेशभूषा का भी मिलन होगा. गौरतलब हो कि शास्त्रों में भी कहा जाता है कि जब उत्तरायण से दक्षिणायन की ओर जाया जाता है तो परिवर्तन संभव हो जाता है.
19 हजार करोड़ की 37 परियोजनाओं की देंगे सौगात :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दौरे के दूसरे दिन सोमवार को सेवापुरी विकासखंड के बरकी ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम मोदी यहीं से काशी और पूर्वांचल को 19,155 करोड़ की 37 परियोजनाओं की सौगात भी देंगे. इनमें सड़क एवं सेतु, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, पुलिस कल्याण, स्मार्ट सिटी एवं नगर विकास परियोजनाएं, रेलवे, एयरपोर्ट सहित विभिन्न परियोजनाओं का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसमें 10 हजार करोड़ से अधिक की न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय से न्यू भाऊपुर तक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना भी शामिल है. इसके अलावा 166 करोड़ की लागत से बनकर तैयार लहरतारा-फुलवरिया-शिवपुर फोर लेन सड़क का भी लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे. सोमवार को ही प्रधानमंत्री वाराणसी के चौबेपुर उमरहा स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम का भी लोकार्पण करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी यहां आयोजित 25000 कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ के आयोजन में भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में देश-विदेश से तीन लाख लोगों के जुटने की संभावना है. प्रधानमंत्री श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन भी कर सकते हैं.
सुरक्षा में लगाए गए 26 आईपीएस अफसर :पीएम के दौरे के दौरान एडीजी सुरक्षा रघुबीर लाल ने सुरक्षा की कमान संभाली है. जिसके लिए कुल 26 आईपीएस अधिकारियों को लगाया गया है. बरेका स्थित गेस्ट हाउस और पीएम के जनसभा स्थल समेत सभी कार्यक्रम स्थल एसपीजी के अफसरों ने अपनी निगरानी में ले लिए हैं. पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर एडीजी जोन, डीआईजी रेंज और पुलिस आयुक्त के अलावा एक डीआईजी और 22 आईपीएस बाहर से आएंगे. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के लिए 17 एडिशनल एसपी, 58 सीओ, 60 इंस्पेक्टर, 497 सब इंस्पेक्टर, 2200 कांस्टेबल-हेड कांस्टेबल, 250 होमगार्ड और 10 कंपनी पीएसी और पांच कंपनी सीएपीएफ के जवान भी तैनात रहेंगे. कार्यक्रम स्थल सीसीटीवी से लैस रहेंगे. आतंकवाद निरोधक दस्ते के कमांडो के साथ ही बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और अग्निशमन कर्मी भी तैनात रहेंगे. पीएम की आवाजाही से संबंधित रूट और कार्यक्रम स्थलों के समीप रूफ टॉप फोर्स तैनात की जाएगी. नमो घाट पर पीएम मोदी के मौजूद रहने के दौरान राजघाट स्थित मालवीय पुल से वाहन नहीं गुजरेंगे और फोर्स तैनात रहेगी.
भाजपा ने की है खास तैयारी :भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर विशेष तैयारी की गई है, क्योंकि हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में तीन राज्यों और राजस्थान छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी को मिली बड़ी जीत के बाद पीएम मोदी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में आ रहे हैं. इसलिए भाजपा उनके स्वागत का पूरा प्लान तैयार करके उनका ग्रैंड वेलकम करने की तैयारी में है. एक अघोषित रोड शो की शक्ल में पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए नदेसर स्थित छोटा कटिंग मैदान पहुंचेंगे. इस दौरान पूरे रास्ते उनके ऊपर पुष्प वर्षा करने के लिए सड़क के दोनों छोर पर भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. लगभग तीन दर्जन से ज्यादा स्वागत द्वार बनाकर पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा.