वाराणसीः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं. आज पीएम वाराणसी का दौरा करेंगे. बीते 12 दिनों के अंदर काशी उत्सव में पीएम मोदी का दूसरी बार आगमन हो रहा है. जहां वह काशीवासियों को लगभग 21 सौ करोड़ रुपये की 21 परियोजनाओं की सौगात देंगे. साथ ही करखियांव अमूल दूध प्लांट ( Karkhianv Amul Milk Plant ) सहित 6 परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे.
अपने लगभग डेढ़ घण्टे के दौरे पर पीएम बनारस के करखियांव में किसानों की जनसभा को भी संबोधित करेंगे. यह पहला ऐसा मौका होगा जब कृषि कानून वापस लेने के बाद पीएम किसानों को संबोधित करेंगे. भव्य तरीके से जनसभा स्थल को तैयार किया गया है. यहां लगभग 2 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. साथ ही पूरे स्थल को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है.
शिलान्यास की लिस्ट में हैं ये परियोजनाएं
- 475 करोड़ की लागत से बनारस काशी संकुल परियोजना करखियांव.
- 412.53 करोड़ की लागत से मोहनसराय दीनदयाल चकिया मार्ग लगभग 11 किलोमीटर मध्य सर्विस लेन के साथ सिक्स लेन के कार्य.
- 19 करोड़ की लागत से दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड नियर रामनगर बायोगैस पावर उत्पादन केंद्र.
- 269.10 करोड़ की लागत से वाराणसी-भदोही गोपीगंज मार्ग फोरलेन लगभग 8:6 किलोमीटर मार्ग का चौड़ीकरण और सुंदरीकरण.
- आयुष मिशन के तहत राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज को लगभग 50 करोड़ की परियोजना.
इन योजनाओं का होना है लोकार्पण
- 6.41 करोड़ की लागत से बने 50 बेड युक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय विकासखंड आराजी लाइन का लोकार्पण.
- काल भैरव वार्ड का पुनर्विकास कार्य 16.24 करोड़ की लागत से.
- राजमन्दिर वार्ड का पुनर्विकास 13.35 करोड़.
- दशाश्वमेध वार्ड पुनर्विकास 16.22 करोड़.
- जंगमबाड़ी वार्ड पुनर्विकास 12.65 करोड़.
- गढ़वासी टोला वार्ड पुनर्विकास 7.90 करोड़.
- नदेसर तालाब का विकास एवं सुंदरीकरण लगभग 3 करोड़ की लागत से.
- सोनभद्र तालाब का विकास और सुंदरीकरण 1.38 करोड़.
- शहर में 720 स्थानों पर सर्विलांस कैमरा 128 करोड़.
- बेनियाबाग भूमिगत पार्किंग एवं पार्क का विकास लगभग 91 करोड़.
- सड़क, चौराहों का सुंदरीकरण और सुधार, गोदौलिया, गोदौलिया से सोनारपुरा, सोनारपुरा से अस्सी, सोनारपुरा से भेलूपुर और गोदौलिया से गिरजाघर 25 करोड़.
- एसडीपी रमना 50 एमएलडी क्षमता 168.130 करोड़ की लागत से.
- बीएचयू में डॉक्टर, हॉस्पिटल नर्स, हॉस्पिटल एवं धर्मशाला का निर्माण 130 करोड़.
- बीएचयू में अंतर विद्यालय शिक्षक शिक्षा केंद्र का निर्माण 107 करोड़.
- बीएचयू में 80 आवासीय फ्लैट 60.63 करोड़.
- राजकीय आईटीआई करौंदी आवासों का निर्माण 2.75 करोड़.
- गुरु रविदास की जन्मस्थली पर्यटन विकास की दृष्टि से हॉल एवं शौचालय का निर्माण 5.35 करोड़.
- अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान में स्पीड ब्रीडिंग फैसिलिटी का निर्माण 3.55 करोड़.
- केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षण संस्थान में शिक्षक प्रशिक्षण भवन 7.10 करोड़.
- तहसील पिंडरा में दो मंजिला अधिवक्ता भवन 1.64 करोड़.
- क्षेत्रीय निर्देश मानक प्रयोगशाला पिंडरा 9 करोड़.
लंबे वक्त से पेंडिंग है प्रोजेक्ट