देहरादून :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को देहरादून का दौरा (PM Modi Dehradun visit) करेंगे. पीएम मोदी परेड ग्राउंड में चुनावी जनसभा (PM Modi Dehradun Rally) करेंगे. देहरादून में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी शुक्रवार को परेड ग्राउंड पहुंचे और देहरादून में पीएम की रैली को लेकर तैयारियों का जायजा लिया.
बता दें कि 2022 में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव(Uttarakhand Assembly Election 2022) होने हैं. भाजपा का कहना है कि पीएम मोदी देहरादून के परेड ग्राउंड (PM Modi Parade Ground Rally) में चुनावी शंखनाद करेंगे. मोदी की जनसभा को लेकर प्रदेश भाजपा तैयारियां पूरी कर चुकी है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (Madan Kaushik) व कई अन्य भाजपा नेताओं ने परेड ग्राउंड में पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया.