नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर समझौते होंगे. इस यात्रा को लेकर अभी से ही उत्सुकता दिखाई जा रही है. अमेरिका में भारतीय अमेरिकी समुदायों के बीच जोश हाई है. उन्होंने पीएम मोदी के जोरदार स्वागत की तैयारी कर रखी है. साथ ही इस यात्रा को लेकर चीन और पाकिस्तान भी बहुत करीब नजर रख रहा है. बल्कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों देशों के बीच इस यात्रा को लेकर 'टेंशन' जैसी स्थिति है. दरअसल, भारत और अमेरिका जितने करीब आएंगे, चीन उतना ही अधिक चिंतित हो उठता है. हिंद प्रशांत क्षेत्र में भारत, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया का दबदबा चीन के खिलाफ बढ़ता जा रहा है. ऐसे ही कई अनेक मुद्दे हैं, जिस पर दोनों देशों के बीच इस यात्रा के दौरान खुलकर बातचीत होगी. आइए जानते हैं इस यात्रा संबंधित प्रमुख बातें.
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के कार्यक्रम
- 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम का आयोजन यूएन मुख्यालय में रखा गया है.
- 22 जून को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से औपचारिक मुलाकात.
- 22 जून की रात को राजकीय रात्रिभोज.
- 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को करेंगे संबोधित.
- 23 जून दोपहर में उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ लंच.
- 23 जून को प्रमुख कंपनियों के अधिकारियों से करेंगे मुलाकात.
- 23 जून को इंडियन डायस्पोरा के सदस्यों से पीएम की मुलाकात.
- 24 जून को ही कैरो (ईजिप्ट) के लिए रवाना हो जाएंगे.
क्या कहा विदेश सचिव ने - विदेश सचिव विनय क्वातरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून से 23 जून तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि यह पीएम मोदी की राजकीय यात्रा है.
मशहूर सिंगर मैरी मिलबेन करेंगी परफॉर्म - पीएम मोदी के कार्यक्रम में मशहूर यूएस सिंगर मैरी मिलबेन परफॉर्म करेंगी. कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त राज्य अमेरिका भारतीय समुदाय फाउंडेशन (यूएसआईसीएफ) कर रहा है. कार्यक्रम 23 जून को है. मंच की स्टियरिंग कमेटी ने औपचारिक रूप से मिलिबेन को निमंत्रण भेजा है. मिलिबेन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगी. वह 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में इस अवसर पर रखे गए प्रोग्राम में उपस्थित रहेंगी. इस कार्यक्रम के लिए संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने मिलिबेन को बुलावा भेजा है. जब मिलिबेन से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह इन कार्यक्रमों का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वह बहुत ही उत्साहित हैं.
मिलबेन ने कहा, 'पीएम मोदी की यह यात्रा भारत और अमेरिका, दुनिया के दो बड़े प्रजातांत्रिक देशों, के संबंधों को सेलिब्रेट किया जाएगा और यह दुनिया के सबसे अहम संबंधों में से एक है. मैं यूएस जनरल एसेंबली के अध्यक्ष कसाबा कोरोसी, भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज और न्यूयॉर्क सिटी मेयर एरिक एडम्स के साथ पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए तैयार हूं.'