दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम ने युवाओं से की स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट में हिस्सा लेने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि आने वाली 15-16 जनवरी को स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट की शुरूआत हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे स्टार्ट अप इंडिया से जुड़े सुझाव दें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Jan 11, 2021, 9:59 AM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी के चलते देशभर में ज्यादातर काम डिजिटली ढंग से पूरे किये जा रहे हैं. इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा स्टार्ट अप को लेकर बड़े समिट के आयोजन की शुरूआत होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (सोमवार) ट्वीट कर देश के युवाओं से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है.

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, अब जब सभी इवेंट वर्चुअली हो रहे हैं, इससे हमारे युवाओं को कई देशी और विदेशी फोरम में हिस्सा लेने का मौका मिल गया है. ऐसा ही एक मौका 15-16 जनवरी को प्रारंभ में मिलेगा. मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वो इसमें हिस्सा लें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट

इवेंट के बारे में जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने लिखा, मेरे 2020 के अधिकतर कार्यक्रम ऑनलाइन संपन्न हुए हैं, इससे मुझे काफी फायदा मिला है. मैं इस दौरान वैज्ञानिक, स्टूडेंट, कोरोना वॉरियर्स और आम लोगों के साथ चर्चा की. अब किसी एक कार्यक्रम के लिए खास तौर पर कहीं जाना नहीं होता और एक दिन में अधिक काम हो सकते हैं.

पढ़ें :पीएम मोदी आज मुख्यमंत्रियों संग करेंगे बैठक, कोरोना वैक्सीन पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि आने वाली 15-16 जनवरी को स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट की शुरुआत हो रही है. दुनिया और देश के बड़े बिजनेसमैन, इन्वेंसटर और अन्य लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. ऐसे में स्टार्टअप की दुनिया से जुड़े युवा इसका हिस्सा बनें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details