दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी का लोगों से आग्रह, 'मन की बात' के लिए विचार साझा करें - मन की बा

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से मन की बात कार्यक्रम के लिए सुझाव देने की अपील की है. इस महीने की आखिरी में 28 मार्च को 'मन की बात' की 75वीं कड़ी होगी.

mann ki baat
mann ki baat

By

Published : Mar 14, 2021, 9:55 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मार्च (रविवार) को होने वाले इस वर्ष के तीसरे रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के लिए पूरे भारत से लोगों से अपने विचार और रोचक विषय साझा करने की अपील की. 28 मार्च को 'मन की बात' की 75वीं कड़ी सुबह 11 बजे शुरू होगी. साल 2014 में जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है, तब से यह कार्यक्रम महीने के हर आखिरी रविवार को आयोजित किया जाता है.

मोदी ने ट्वीट किया, '28 मार्च.. इस साल की तीसरी 'मन की बात' और दिलचस्प विषयों को उजागर करने का एक और अवसर और भारत भर से जीवन यात्रा को प्रेरित करने वाला एक अवसर.'

सरकार ने 'माइ गोव' वेबसाइट के माध्यम से एक संदेश में कहा कि आपकी अंतर्दृष्टि को प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश के साथ साझा किया जा सकता है.विचारों को साझा करने के लिए पांच मार्च से फोन लाइनें खुली हैं और इन लाइनों को बंद करने की अंतिम तिथि 25 मार्च है.सरकार ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन विषयों पर अपने विचार साझा करना चाहते हैं जो आपके लिए मायने रखते हैं. वह आपको 'मन की बात' के 75वें एपिसोड में संबोधित करने वाले विषयों पर अपने विचारों को साझा करने के लिए आमंत्रित करते हैं.'

हमें उन विषयों या मुद्दों पर अपने सुझाव भेजें, जिसे आप चाहते हैं कि प्रधानमंत्री आगामी एपिसोड में बोलें. इस खुले मंच पर अपने विचार साझा करें या वैकल्पिक रूप से आप टोल-फ्री नंबर 1800-11-7800 पर भी डायल कर सकते हैं और अपना संदेश हिंदी या अंग्रेजी में रिकॉर्ड करें. कुछ रिकॉर्ड किए गए संदेश प्रसारण का हिस्सा बन सकते हैं.'

सरकार ने कहा है कि आप 1922 पर एक मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं और अपने सुझाव सीधे प्रधानमंत्री को देने के लिए एसएमएस में प्राप्त लिंक का अनुसरण कर सकते हैं.

पढ़ेंःमन की बात में बोले पीएम, जल हमारे जीवन, आस्था और विकास की धारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details