नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मार्च (रविवार) को होने वाले इस वर्ष के तीसरे रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के लिए पूरे भारत से लोगों से अपने विचार और रोचक विषय साझा करने की अपील की. 28 मार्च को 'मन की बात' की 75वीं कड़ी सुबह 11 बजे शुरू होगी. साल 2014 में जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है, तब से यह कार्यक्रम महीने के हर आखिरी रविवार को आयोजित किया जाता है.
मोदी ने ट्वीट किया, '28 मार्च.. इस साल की तीसरी 'मन की बात' और दिलचस्प विषयों को उजागर करने का एक और अवसर और भारत भर से जीवन यात्रा को प्रेरित करने वाला एक अवसर.'
हमें उन विषयों या मुद्दों पर अपने सुझाव भेजें, जिसे आप चाहते हैं कि प्रधानमंत्री आगामी एपिसोड में बोलें. इस खुले मंच पर अपने विचार साझा करें या वैकल्पिक रूप से आप टोल-फ्री नंबर 1800-11-7800 पर भी डायल कर सकते हैं और अपना संदेश हिंदी या अंग्रेजी में रिकॉर्ड करें. कुछ रिकॉर्ड किए गए संदेश प्रसारण का हिस्सा बन सकते हैं.'