नई दिल्ली : केंद्र की नरेंद्र मोदी कैबिनेट का विस्तार (Cabinet Expansion) हो रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मोदी कैबिनेट में पहली बार शामिल किए गए नारायण राणे को सबसे पहले शपथ दिलाई गई. कुल 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. इसमें से 15 कैबिनेट मंत्री हैं.
मोदी मंत्रिमंडल विस्तार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद सभी मंत्रियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पीएम मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ सामूहिक तस्वीरें खिंचवाईं.
पीएम मोदी ने इसके बाद ट्वीट कर कहा कि वे आज शपथ लेने वाले सभी सहयोगियों को बधाई देते हैं. पीएम ने कहा, 'उनके मंत्री कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं. हम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और एक मजबूत और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए काम करना जारी रखेंगे.'
- दूसरे स्थान पर असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) को शपथ दिलाई गई. सोनोवाल असम की माजुली सीट से विधायक हैं.
- इसके बाद डॉ वीरेंद्र कुमार (Dr. Virendra Kumar) को भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. वीरेंद्र कुमार मध्य प्रदेश की टीकमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद हैं. सात बार के सांसद डॉ. वीरेन्द्र खटीक पहले भी मोदी कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं.
- इसके बाद मध्य प्रदेश से आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
- इसके बाद जदयू नेता आरसीपी सिंह (RCP Singh) को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
- इसके बाद अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. वैष्णव ओडिशा से भाजपा के एकमात्र राज्यसभा सदस्य के रूप में संसद पहुंचे हैं. 1970 में राजस्थान के जोधपुर में जन्मे अश्विनी वैष्णव ने आईआईटी कानपुर से एमटेक और अमेरिका के पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय से बिजनेस की शिक्षा हासिल की है.
- वैष्णव के बाद बिहार से निर्वाचित सांसद पशुपति कुमार पारस (Pashupari Kumar Paras) को शपथ दिलाई गई.
- पूर्वोत्तर भारत से बड़ा चेहरा किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) को भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है.
- इसके बाद आरके सिंह (RK Singh) को भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है.
- 1974 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी रह चुके नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) को भी कैबिनेट मंत्री के रूप में भी शपथ दिलाई गई है.
- मोदी सरकार में राज्यमंत्री के रूप में सेवाएं दे रहे मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) को भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है. मंडाविया गुजरात से निर्वाचित सांसद हैं.
- मंडाविया के बाद भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. भूपेंद्र यादव पहली बार नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में शामिल हुए हैं.
- इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने गुजरात से निर्वाचित सांसद पुरुषोत्तम रुपाला (Parshottam Rupala) को भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई.
- रुपाला के बाद तेलंगाना से निर्वाचित सांसद और वर्तमान गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) को भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई.
- राष्ट्रपति कोविंद ने इसके बाद वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई.
राज्यमंत्रियों की शपथ
उत्तर प्रदेश से निर्वाचित सांसद पंकज चौधरी को राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. इसके बाद उत्तर प्रदेश से ही निर्वाचित सांसद अनुप्रिया सिंह पटेल को भी राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई.
प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल को भी मोदी सरकार में राज्यमंत्री के रूप में शामिल किया गया है. बघेल को पहली बार मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया है. बघेल उत्तर प्रदेश की आगरा संसदीय सीट से निर्वाचित लोकसभा सांसद हैं.
राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर को भी राज्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. राजीव चंद्रशेखर कर्नाटक से निर्वाचित हैं.
कर्नाटक से निर्वाचित सांसद शोभा करंदलाजे (Shobha Karandlaje) को भी राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है.
भानु प्रताप सिंह वर्मा को भी राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है. इसके बाद दर्शना विक्रम जार्दोश को राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. मीनाक्षी लेखी को भी मोदी सरकार में शामिल किया गया है. मीनाक्षी लेखी को राष्ट्रपति कोविंद ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई.
मीमाक्षी लेखी के बाद अन्नपूर्णा देवी को शपथ दिलाई गई. अन्नपूर्णा राज्यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल हुई हैं.
ए नारायणस्वामी को भी राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है. उत्तर प्रदेश से आने वाले कौशल किशोर को भी राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है.
कौशल किशोर के बाद उत्तराखंड से आने वाले अजय भट्ट को भी मोदी मंत्रिमंडल के राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. अजय भट्ट उत्तराखंड की नैनीताल ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट से निर्वाचित सांसद हैं.
इसके बाद उत्तर प्रदेश के बीएल वर्मा को भी राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. बीएल वर्मा उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित हैं.
लखीमपुर खीरी से जनप्रतिनिधि अजय कुमार को राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. इसके बाद देवुसिंह चौहान को भी राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई.