दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हार जीत जीवन का हिस्सा, भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया: मोदी - टोक्यो ओलंपिक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हार-जीत तो जीवन का हिस्सा है. Tokyo2020 पर हमारी पुरुष हॉकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और यही मायने रखता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर जानकारी दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर जानकारी दी

By

Published : Aug 3, 2021, 8:29 AM IST

Updated : Aug 3, 2021, 9:24 AM IST

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक खेलों की पुरुष हॉकी स्पर्धा में भारत की हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि हार और जीत जीवन का हिस्सा है. भविष्य के लिए टीम को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और यही मायने रखता है.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम अंतिम 11 मिनट के अंदर तीन गोल गंवाने के कारण टोक्यो ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन बेल्जियम से 2-5 से हार गयी. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि जीत और हार जीवन का हिस्सा है. हमारी पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और यही मायने रखता है. अगले मैच के लिए और भविष्य के लिए टीम को शुभकामनाएं. भारत को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है.

भारतीय टीम 49 वर्ष बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची थी, लिहाजा देश भर की निगाहें आज के मैच पर थी. खुद प्रधानमंत्री ने भी आज का मैच देखा. उन्होंने ट्वीट करके इसकी इसकी जानकारी दी.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Aug 3, 2021, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details