दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन, पीएम मोदी ने लखनऊ में दी श्रद्धांजलि - पीएम मोदी कल्याण सिंह श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में निधन हो गया. वह 89 साल के थे. कल्याण सिंह राजस्थान के पूर्व राज्यपाल भी रह चुके थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ पहुंचकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख नेताओं में शुमार किए जाने वाले कल्याण सिंह के रविवार को अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री ने कल्याण सिंह के परिजन से मुलाकात कर उनके प्रति संवेदना प्रकट की.

पीएम मोदी कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि
पीएम मोदी कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि

By

Published : Aug 22, 2021, 8:38 AM IST

Updated : Aug 22, 2021, 5:13 PM IST

लखनऊ:पूर्व राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के सीएम रहे कल्याण सिंह के निधन के बाद आज पीएममोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मोदी लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित सिंह के आवास पहुंचे, जहां उनका पार्थिव शरीर रखा गया है. प्रधानमंत्री ने उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे.

जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए लोक भवन और प्रदेश भाजपा कार्यालय में भी रखा जाएगा. उसके बाद उसे अलीगढ़ ले जाया जाएगा.

पीएम मोदी ने कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि हमने एक सक्षम नेता खो दिया. उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह की जगह को भरने के लिए हमें उनके मूल्यों और संकल्पों को आगे बढ़ाने का अधिकतम प्रयास करना चाहिए.

पीएम मोदी ने दी कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने कहा कि हमें कल्याण सिंह के सपनों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए. उन्होंने कहा, 'मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूं कि कल्याण सिंह को उनके द्वारा जगह दें और उनके परिवार को इस दर्द को सहन करने की शक्ति दें.'

सीएम योगी ने भी कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री योगी ने कल्याण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. उन्होंने 23 अगस्त को एक दिन का सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की है.

सीएम योगी ने दी कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि

यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कल्याण सिंह के निधन को अपूरणीय क्षति करार दिया.

यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने दी कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि

पीएम मोदी के आगमन को लेकर कल्याण सिंह के सरकारी आवास से लेकर विधानसभा तक पुलिस बल लगाया गया है. जिसमें कई कंपनी पीएससी के साथ इंटेलिजेंस टीम भी तैनात की गई है. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस चप्पे-चप्पे पर निगाह रख रही है. इसी बीच सुबह से ही पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जेसीपी समेत अन्य अधिकारियों से बात चीत का समन्वय बनाये हुए हैं. डीके ठाकुर ने बताया कि कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ कैबिनेट के कई मंत्री भी अंतिम यात्रा में शामिल होंगे.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

कल्याण सिंह से जुड़ी अन्य खबरें-

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. विधानसभा जाने वाले रास्ते पर खड़ी गाड़ियों को भी पुलिस हटवा रही है. इसके साथ ही संदिग्ध लोगों की चेकिंग भी की जा रही है. वीवीआइपी गेस्ट हाउस से कल्याण सिंह के आवास की ओर जाने वाले रास्ते पर जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. गाड़ियों को अंदर आने से रोका गया है. इसकी मॉनिटरिंग खुद जेसीपी एलओ पीयूष मोर्डिया कर रहे हैं. पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर लगातार खुद निगाह बनाए हुए हैं.

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की मानें तो पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को उनके सरकारी आवास से सीधा विधानसभा ले जाया जाएगा. उस रास्ते पर भी पुलिस लगी हुई है. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंच रहे हैं, जो कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन के लिए आ रहे हैं. पुलिस के काफी जवान उनकी सुरक्षा में भी लगाए गए है.

शनिवार रात कल्याण सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, 'कल्याण सिंह जी के निधन से मैं दुखी हूं. वे राजनेता, ज़मीनी स्तर के नेता और महान इंसान थे. उत्तर प्रदेश के विकास में उनका अमिट योगदान है. उनके पुत्र राजवीर सिंह से बात हुई और संवेदना व्यक्त की.'

यह भी पढ़ें-यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन, एसजीपीजीआई में थे भर्ती

पार्टी कार्यालय पर कर सकेंगे अंतिम दर्शन
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का शव अंतिम दर्शन के लिए उनके माल एवेन्यू स्थित आवास पर रखा गया है. रविवार को पार्टी कार्यालय पर लोग कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन कर सकेंगे. कल्याण सिंह को पिछली चार जुलाई को संक्रमण तथा स्वास्थ्य संबंधी कुछ अन्य समस्याएं होने पर एसजीपीजीआई के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया था. उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.

Last Updated : Aug 22, 2021, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details