उदयपुर. राजस्थान की राजनीति में सियासी पारा अब अपने पूरे परवान पर चढ़ने लगा है. भले ही चुनाव कर्नाटक में हो, लेकिन सियासी तपिश राजस्थान में देखने को मिल रही है. जहां एक ओर सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच वाक युद्ध जारी है. वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी आज मेवाड़ और मारवाड़ के दौरे पर हैं. पीएम के इस दौरे को लेकर राजनीतिक पंडित कई तरह के कयास लगा रहे हैं.
पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगातें: राजस्थान की यात्रा पर दिल्ली से विशेष विमान के माध्यम से प्रधानमंत्री उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे. पीएम मोदी ने नाथद्वारा में श्रीनाथजी की पूजा की. इसके बाद पीएम मोदी ने नाथद्वारा में विभिन्न विकास पहलों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. अब करीब 3:15 बजे प्रधानमंत्री आबू रोड स्थित ब्रह्मकुमारी के शांतिवन परिसर के लिए रवाना होंगे.
प्रधानमंत्री ने करीब 5500 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं का फोकस क्षेत्र में आधारभूत ढांचे के विकास एवं कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने पर है. सड़क एवं रेल से जुड़ी परियोजनाओं से माल एवं सेवाओं का परिवहन बेहतर होगा, जिससे क्षेत्र में व्यापार एवं वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र के लोगों की सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. प्रधानमंत्री राजसमंद एवं उदयपुर जिले में टूलेन अपग्रेडेशन के लिए सड़क निर्माण, उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण एवं नाथद्वारा में गेज कन्वर्जन परियोजना की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. जिनमें राष्ट्रीय राजमार्ग-48 का 114 किलोमीटर लंबा 6 लेन उदयपुर-शामलाजी सेक्शन, राष्ट्रीय राजमार्ग-25 के 110 किलोमीटर लंबे बर-बिलाड़ा-जोधपुर सेक्शन का चौड़ीकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग-58ई का 47 किलोमीटर लंबा 2 लेन सेक्शन शामिल है.
पढ़ें :पीएम मोदी कल राजस्थान के दौरे पर आएंगे, नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन और जनसभा को करेंगे संबोधित
सीएम अशोक गहलोत भी रहे कार्यक्रम में मौजूद : सीएम अशोक गहलोत नाथद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से वे पुणे महाराष्ट्र के लिए रवाना होंगे. वह इस कार्यक्रम में कई भाजपा सांसद और मेवाड़ के भाजपा विधायक भी शामिल हुए.