जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान आ रहे हैं. पीएम मोदी करीब साढ़े तीन घंटे तक मरूधरा पर रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री पहले पुष्कर में ब्रह्माजी की पूजा अर्चना करेंगे और फिर कायड अजमेर में सभा को संबोधित करेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी बीजेपी के महाजनसंपर्क अभियान का आगाज भी करेंगे. पीएम मोदी की सभा को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो गई है. इस जनसभा में पार्टी की ओर से दो लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है.
ये रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम :सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी करीब 2 बजे दिल्ली से विशेष विमान के जरिए रवाना होंगे, करीब 3 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद यहां से सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए पुष्कर के लिए उड़ान भरेंगे और 3:15 बजे पुष्कर ब्रह्माजी के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. माना जा रहा है कि करीब एक से डेढ़ घंटा तक पीएम मोदी ब्रह्मा मंदिर में रुकने वाले हैं. इसके बाद 4:45 बजे पुष्कर से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होकर शाम 5 बजे अजमेर कायड़ विश्राम स्थली पहुंचेंगे, जहां पर वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी आगामी विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान का भी आगाज करेंगे. पीएम मोदी का जनसभा स्थल पर करीब 1 घंटे का कार्यक्रम है. इसके बाद शाम 6 बजे बजे सभा स्थल से रवाना होकर किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे और शाम 6:30 बजे विशेष विमान के जरिए दिल्ली के लिए लौटने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. हालांकि सुरक्षा कारणों के चलते आधिकारिक रूप से पीएम मोदी का कार्यक्रम जारी नहीं किया गया हैं.
इन सीटों पर होगा असर :पीएम मोदी की सभा में भीड़ जुटाने के लिए प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई हैं. दूरदराज वाले जिलों से 15,000 और नजदीकी जिलों से 20 से 25 हजार की संख्या में लोगों को लाने की जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी की ओर से दावा किया जा रहा है कि दो लाख से ज्यादा लोग पीएम मोदी को सुनने के लिए पहुंचेंगे. पार्टी की कोशिश है कि सभा के जरिए अजमेर सहित बॉर्डर के 8 लोकसभा सीट जिनमें अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, नागौर के साथ जयपुर से अधिक से अधिक लोगों को लाया जा सके ताकि विधानसभा पर चुनाव में इसका सीधा असर दिखे. पीएम की इस सभा से 40 विधानसभा सीटों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से असर पड़ने के आसार हैं.