दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

25 फरवरी को पुडुचेरी का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी - मोदी यहां एएफटी मिल थिलदल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे

पुडुचेरी में मचे सियासी घमासान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 फरवरी को पुडुचेरी का दौरा करेंगे. पुडुचेरी में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव भी होने वाला है. इस लिहाज से यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

PM Modi
PM Modi

By

Published : Feb 19, 2021, 3:48 PM IST

पुडुचेरी :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 फरवरी को पुडुचेरी का दौरा करेंगे. भाजपा की पुडुचेरी इकाई के अध्यक्ष वी सामीनाथन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

सामीनाथन ने कहा कि मोदी यहां एएफटी मिल थिलदल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके दूसरे कार्यक्रमों को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है.

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी फरवरी 2018 में पुडुचेरी पहुंचे थे, जब वह औरोविले इंटरनेशनल टाउनशिप के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए थे. मोदी का पुडुचेरी दौरा उस वक्त हो रहा है, जब दो मंत्रियों और दो विधायकों के इस्तीफे के बाद वहां की कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई है.

यह भी पढ़ें-मद्रास उच्च न्यायालय ने सीरम इंस्टीट्यूट को नोटिस जारी किया

उप-राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने सरकार से 22 फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कहा है. पुडुचेरी में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव भी होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details