नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जनवरी को असम का दौरा करेंगे. असम में होने वाले आगामी चुनावों के मद्देनजर पीएम राज्य के अलग-अलग इलाकों में बैठक और रैलियां करेंगे.
23 जनवरी को असम के दौरे पर होंगे पीएम मोदी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
असम में 176 सीटों के लिए अप्रैल से 2021 विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी राज्य के अलग-अलग इलाकों में बैठक और रैलियां करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी
गौरतलब है कि असम में 176 सीटों के लिए कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. कैबिनेट मंत्री हेमंत सरमा ने सीएम सर्बानंद सोनोवाल और भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा की मौजूदगी में सिलचर में मीडिया को जानकारी दी.
ऐसे में पीएम के साथ, गृह मंत्री अमित शाह भी 24 जनवरी को राज्य का दौरा करेंगे, जहां वे नलबाड़ी और कोकराझार में दो सभाओं को संबोधित करेंगे.