दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi to visit Maharashtra and Goa: पीएम मोदी का कल महाराष्ट्र-गोवा दौरा, शिरडी में साईंबाबा की करेंगे पूजा - पीएम मोदी का कार्यक्रम

पीएम मोदी का बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र और गोवा के दौरे पर रहने का कार्यक्रम है. इस बीच प्रधानमंत्री शिरडी में साईंबाबा की समाधि का दर्शन करेंगे. (PM Modi to visit Maharashtra and Goa)

PM Modi to visit Maharashtra and Goa on 26th October perform pooja and darshan at Shri Saibaba Samadhi Temple
पीएम मोदी का कल महाराष्ट्र-गोवा का दौरा करेंगे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 25, 2023, 1:00 PM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र और गोवा का दौरा करेंगे. इस दौरान वह शिरडी के श्री साईबाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है. पीएम मोदी गोवा का भी दौरा करेंगे. इस बीच वह गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों का भी उद्घाटन करेंगे.

पीएमओ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंदिर परिसर में भक्तों के दर्शन के लिए कतार में खड़े होने के लिए बनाई गई नई जगहों का भी उद्घाटन करेंगे. अपनी महाराष्ट्र यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री राज्य में लगभग 7500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी गोवा में मडगांव के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे. इसी के साथ खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों को भी संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पीएम मोदी दोपहर करीब एक बजे अहमदनगर जिले के शिरडी पहुंचेंगे. यहां वह श्री साईंबाबा समाधि मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. वह मंदिर में नए दर्शन कतार का उद्घाटन करेंगे. यहां एक अत्याधुनिक इमारत है. इसकी परिकल्पना भक्तों के लिए आरामदायक प्रतीक्षालय सुविधा प्रदान करने के लिए की गई.

इसमें दस हजार से अधिक भक्तों की बैठने की क्षमता है. इसमें क्लॉक रूम, शौचालय, बुकिंग काउंटर, प्रसाद काउंटर, सूचना केंद्र आदि जैसी वातानुकूलित सार्वजनिक सुविधाओं का प्रावधान है. इस नए दर्शन क्यू कॉम्प्लेक्स की आधारशिला अक्टूबर, 2018 में प्रधानमंत्री द्वारा रखी गई थी. पीएम मोदी शिरडी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे. यहां वह स्वास्थ्य, रेल, सड़क और तेल जैसे क्षेत्रों में लगभग 7500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे.

ये भी पढ़ें- PM Modi Dussehra Speech : प्रधानमंत्री मोदी ने जातिवाद, क्षेत्रवाद को जड़ से खत्म करने का आह्वान किया

इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे पीएम निलवंडे बांध का जल पूजन करेंगे. शाम करीब 06:30 बजे प्रधानमंत्री गोवा पहुंचेंगे जहां वह 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details