नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र और गोवा का दौरा करेंगे. इस दौरान वह शिरडी के श्री साईबाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है. पीएम मोदी गोवा का भी दौरा करेंगे. इस बीच वह गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों का भी उद्घाटन करेंगे.
पीएमओ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंदिर परिसर में भक्तों के दर्शन के लिए कतार में खड़े होने के लिए बनाई गई नई जगहों का भी उद्घाटन करेंगे. अपनी महाराष्ट्र यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री राज्य में लगभग 7500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी गोवा में मडगांव के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे. इसी के साथ खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों को भी संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पीएम मोदी दोपहर करीब एक बजे अहमदनगर जिले के शिरडी पहुंचेंगे. यहां वह श्री साईंबाबा समाधि मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. वह मंदिर में नए दर्शन कतार का उद्घाटन करेंगे. यहां एक अत्याधुनिक इमारत है. इसकी परिकल्पना भक्तों के लिए आरामदायक प्रतीक्षालय सुविधा प्रदान करने के लिए की गई.