बेंगलुरु: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक का दौरा करेंगे, इस दौरान वह करीब 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. रविवार दोपहर करीब 12 बजे पीएम मांड्या में प्रमुख सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब सवा तीन बजे वह हुबली-धारवाड़ में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे:प्रधानमंत्री रविवार को मांड्या में बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित करेंगे. परियोजना में NH-275 के बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूर खंड को छह लेन का बनाना शामिल है. 118 किमी. लंबी परियोजना को लगभग 8,480 करोड़ की कुल लागत से विकसित किया गया है. यह बेंगलुरु और मैसूरु के बीच यात्रा के समय को तीन घंटे से घटाकर लगभग 75 मिनट कर देगा.
बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का निर्माण, जिसमें NH-275 का एक हिस्सा शामिल है. इसमें चार रेल ओवरब्रिज, नौ महत्वपूर्ण पुल, 40 छोटे पुल और 89 अंडरपास और ओवरपास बनना है.
पीएम मोदी मैसूरु-खुशालनगर चार लेन राजमार्ग की आधारशिला भी रखेंगे. 92 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना को लगभग 4,130 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा. यह परियोजना बेंगलुरु के साथ खुशालनगर की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और यात्रा के समय को लगभग 5 से घटाकर केवल 2.5 घंटे करने में मदद करेगी.
आईआईटी धारवाड़ राष्ट्र को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री : हुबली-धारवाड़ में प्रधानमंत्री मोदी आईआईटी धारवाड़ का उद्घाटन करेंगे. संस्थान की आधारशिला फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रखी गई थी. 850 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित, संस्थान वर्तमान में वर्तमान में चार वर्षीय बी.टेक पाठ्यक्रम, पांच वर्षीय बीएस-एमएस कार्यक्रम, एम.टेक और पीएच.डी. कार्यक्रम चल रहा है.