दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi Karnataka visit : पीएम मोदी का कर्नाटक दौरा, करीब 16000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे - मोदी कर्नाटक दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक दौरे पर रहेंगे. चुनावी राज्य में यह उनका छठा दौरा है. पीएम मोदी करीब 16000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे (PM Modi Karnataka visit).

PM Modi Karnataka visit
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Mar 11, 2023, 5:55 PM IST

बेंगलुरु: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक का दौरा करेंगे, इस दौरान वह करीब 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. रविवार दोपहर करीब 12 बजे पीएम मांड्या में प्रमुख सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब सवा तीन बजे वह हुबली-धारवाड़ में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे:प्रधानमंत्री रविवार को मांड्या में बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित करेंगे. परियोजना में NH-275 के बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूर खंड को छह लेन का बनाना शामिल है. 118 किमी. लंबी परियोजना को लगभग 8,480 करोड़ की कुल लागत से विकसित किया गया है. यह बेंगलुरु और मैसूरु के बीच यात्रा के समय को तीन घंटे से घटाकर लगभग 75 मिनट कर देगा.

बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का निर्माण, जिसमें NH-275 का एक हिस्सा शामिल है. इसमें चार रेल ओवरब्रिज, नौ महत्वपूर्ण पुल, 40 छोटे पुल और 89 अंडरपास और ओवरपास बनना है.

पीएम मोदी मैसूरु-खुशालनगर चार लेन राजमार्ग की आधारशिला भी रखेंगे. 92 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना को लगभग 4,130 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा. यह परियोजना बेंगलुरु के साथ खुशालनगर की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और यात्रा के समय को लगभग 5 से घटाकर केवल 2.5 घंटे करने में मदद करेगी.

आईआईटी धारवाड़ राष्ट्र को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री : हुबली-धारवाड़ में प्रधानमंत्री मोदी आईआईटी धारवाड़ का उद्घाटन करेंगे. संस्थान की आधारशिला फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रखी गई थी. 850 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित, संस्थान वर्तमान में वर्तमान में चार वर्षीय बी.टेक पाठ्यक्रम, पांच वर्षीय बीएस-एमएस कार्यक्रम, एम.टेक और पीएच.डी. कार्यक्रम चल रहा है.

देश दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म: पीएम मोदी सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म का भी उद्घाटन करेंगे. इस रिकॉर्ड को हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता दी गई है. करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से 1,507 मीटर लंबा प्लेटफॉर्म बनाया गया है.

मोदी रेलवे नेटवर्क के होसपेटे-हुबली-टिनाईघाट (Hosapete-Hubballi-Tinaighat) खंड के विद्युतीकरण और क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए हाईटेक किए गए होसपेटे स्टेशन (Hosapete station) को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

पुनर्विकसित होसपेटे स्टेशन यात्रियों को सुविधाजनक और आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा. इसे हम्पी स्मारकों के समान डिजाइन किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी हुबली-धारवाड़ स्मार्ट सिटी की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत करीब 520 करोड़ रुपये है.

मोदी जयदेव हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की आधारशिला रखेंगे. पीएम धारवाड़ मल्टी विलेज वाटर सप्लाई स्कीम की आधारशिला रखेंगे, जिसे 1,040 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा. वे लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाली तुप्पारीहल्ला बाढ़ क्षति नियंत्रण परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे. चुनावी राज्य कर्नाटक में इस साल मोदी का यह छठा दौरा होगा. राज्य में विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने हैं.

पढ़ें- PM Modi roadshow in Karnataka : पीएम मोदी ने कर्नाटक में किया बड़ा रोड शो, लगे मोदी-मोदी के नारे

ABOUT THE AUTHOR

...view details