बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) चंद्रयान-3 को चंद्रमा पर सफलतापूर्वक उतारने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वैज्ञानिकों और इसरो टीम को बधाई देने के लिए शनिवार को बेंगलुरु आएंगे. बता दें कि इसरो ने 23 अगस्त को दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान 3 को सफलतापूर्वक उतारकर इतिहास रच दिया. इसके साथ ही भारत ऐसा करने वाला विश्व का पहला देश बन गया है.
पीएम मोदी 15वें ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका गए हुए हैं. वहां से पीएम 25 अगस्त को ग्रीस जाएंगे और वहां से लौटते समय पीएम बेंगलुरु पहुंचेंगे. पीएम मोदी ने बुधवार को चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग के समय न केवल वर्चुअली जुड़े थे, बल्कि अभियान की सफलता के बाद संबोधित करते हुए इसरो टीम को बधाई दी थी.
ग्रीस से लौटते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से 26 अगस्त को बेंगलुरु के एचएएल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहीं एयरपोर्ट पर सुबह 6 से 6.30 बजे तक प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा. इसके बाद वह इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई देने सड़क मार्ग से जाएंगे. वहां पीएम सुबह 7 से 8 बजे तक इसरो के वैज्ञानिकों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री इसरो से 8.05 बजे बेंगलुरु के एचएएल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. तत्पश्चात पीएम सुबह 8.35 बजे बेंगलुरु से दिल्ली से लिए उड़ान भरेंगे और उनका विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर 11.35 बजे पहुंचेगा.