बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे जहां वे बेंगलुरु व मैसूर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री बेंगलुरु उपनगरीय रेलवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे और डॉ. बी. आर. आंबेडकर स्कूल ऑफ इकानोमिक्स का उद्घाटन करेंगे.
पीएम मोदी दो दिवसीय बेंगलुरु और मैसूर की यात्रा पर रहेंगे: बोम्मई - basavraj bommai
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20-21 जून को कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. कर्नाटक मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस दौरे पर वेयोग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के साथ चामुंडी पहाड़ियों व लिंगायत के प्रमुख संस्थान सुत्तूर मठ का दौरा भी करेंगे.
साथ ही वह योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे और चामुंडी पहाड़ियों व लिंगायत के प्रमुख संस्थान सुत्तूर मठ का दौरा करेंगे. बोम्मई ने कहा कि, '20 और 21 जून को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु और मैसूर का दौरा करेंगे. हमें उनकी यात्रा का कार्यक्रम मिल गया है. कार्यक्रमों के सुचारू संचालन के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं.' मुख्यमंत्री ने कोम्मघट्टा में तैयारियों की समीक्षा करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें-बेंगलुरु को दीर्घकालिक दृष्टि से योजनाबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा : बोम्मई