मुंबई: भारतीय नौसेना दिवस 2023 के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. भारतीय नौसेना दिवस 2023 इस वर्ष काफी धूमधाम से मनाया जाएगा. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले जाएंगे. प्रधानमंत्री शाम करीब 4.15 बजे सिंधुदुर्ग पहुंचेंगे और फिर मालवन के मेधा में राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. बता दें, देश में सबसे पहले नौसेना स्थापित करने वाले शिवाजी महाराज की यह प्रतिमा भारतीय नौसेना की तरफ से सिंधुदुर्ग जिले में स्थापित किया गया है.
पीएम मोदी सिंधुदुर्ग के बाद तारकर्ली बीच भी जाएंगे. तारकर्ली बीच पर भारतीय नौसेना दिवस के मौके पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल होंगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी तारकरली समुद्र तट से भारतीय नौसेना के जहाजों, पनडुब्बियों, विमानों और विशेष बलों के परिचालन प्रदर्शन को देखेंगे. इस दौरान पीएम के साथ राज्यपाल रमेश बेस, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे.