नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्यकर्मियों और कोविड-19 टीकाकरण के लाभार्थियों से चर्चा कर रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश में अब तक सभी पात्र लोगों को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयासों में भौगोलिक प्राथमिकता, जन जागरूकता सुनिश्चित करने के लिए पहल और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर किया गया दौरा तथा अन्य शामिल हैं.
इसमें कहा गया कि राज्य सरकार ने महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगजनों, औद्योगिक श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूरों आदि पर विशेष ध्यान दिया तथा इस मील के पत्थर को प्राप्त करने के लिए 'सुरक्षा की युक्ति-कोरोना से मुक्ति' जैसे विशेष अभियान चलाए.