नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (National Health Authority) ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को कोविन ग्लोबल कॉन्क्लेव (CoWIN Global Conclave) में अपने विचार साझा करेंगे. भारत कोरोना से निपटने के लिए कोविन (CoWIN) को वैश्विक स्तर एक डिजिटल पब्लिक गुड के रूप में पेश करेगा.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ट्वीट करते हुए कहा, 'हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी कोविन ग्लोबल कॉन्क्लेव पर अपने विचार साझा करेंगे, क्योंकि भारत कोविन को कोविड19 से निपटने के लिए एक डिजिटल पब्लिक गुड (digital public good) के रूप में पेश करता है.
वर्चुअल मीट (virtual meet ) कल दोपहर 3 बजे शुरू होगी और इसमें दुनिया भर के देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले स्वास्थ्य और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ शामिल होंगे.