नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन (corona new variant Omicron) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में ओमीक्रोन मामलों की संख्या 213 हो चुकी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई है.
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, देश में ओमीक्रोन की बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. इस बैठक में पीएम मोदी देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे.
बता दें कि भारत में 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19 in India) के 6,317 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' के 213 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 90 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं.