दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत आठवीं किस्त जारी - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की आठवीं किस्त के रूप में 9.5 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों के लिए 20,000 करोड़ रुपये की राशि जारी की.

प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी

By

Published : May 14, 2021, 6:46 AM IST

Updated : May 14, 2021, 11:35 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की आठवीं किस्त के रूप में 9.5 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों के लिए 19,000 करोड़ रुपये की राशि जारी की.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम-किसान सम्मान निधि की राशि जारी करेंगे और लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे.इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहेंगे.

बयान में कहा गया, इस दौरान 9.5 करोड़ से अधिक किसान परिवारों के खातों में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की जाएगी. अब तक इस योजना के तहत, 1.15 लाख करोड़ रुपये किसान परिवारों के खातों में हस्तांरित किए जा चुके हैं. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, देश के करोड़ों अन्नदाताओं के लिए शुक्रवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी करने का सौभाग्य प्राप्त होगा. इस अवसर पर अपने किसान भाई-बहनों के साथ संवाद भी करूंगा.

पढ़ें : पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने पर कई मुकदमे दर्ज, कल्याणपुरी पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

ज्ञात हो कि इस योजना के अंतर्गत, कुछ अपवादों को छोड़कर, जोत वाले किसान परिवारों की आय में 6,000 रूपये की सालाना सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना के तहत हर चार महीने पर 2,000-2,000 रूपये की तीन किस्तें प्रदान की जाती हैं. यह धनराशि डीबीटी माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे जमा कराई जाती है.

Last Updated : May 14, 2021, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details