बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को मैसुरु में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है. बोम्मई ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस संबंध में उनके साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की और कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की.
PM मोदी 21 जून को मैसुरु में योग दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे - पीएम मोदी न्यूज
पीएम मोदी 21 जून को मैसुरु में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इस संबंध में जानकारी दी.
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में बोम्मई ने कहा, 'सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को बड़े पैमाने पर आयोजित करने के लिए मैसुरु पैलेस परिसर में मंच तैयार है और मैं आपके (प्रधानमंत्री के) आगमन की प्रतीक्षा कर रहा हूं.' बयान के मुताबिक, वीडियो कांफ्रेंस के दौरान राज्य के मुख्य सचिव पी रविकुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव वंदिता शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एन मंजूनाथ प्रसाद समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.
पढ़ें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, देश की प्रमुख विरासत है योग